इस्लामाबाद:
एक विशेषज्ञ ने चेताया है कि दक्षिण-पश्चिम पाकिस्तान को हिला देने वाले भूकंप के बाद अगले कुछ दिनों में उसके आफ्टरशॉक (भूकंप के बाद के झटके) आ सकते हैं। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के दालबांदिन में केंद्रित 7.2 तीव्रता के भूकंप से बुधवार को करीब 200 घर तबाह हो गए थे। भूकंप का प्रभाव दिल्ली से लेकर दुबई तक की दूरियों पर महसूस किया गया। इससे किसी के हताहत होने की कोई रिपोर्ट नहीं है। मुख्य मौसम विज्ञानी मोहम्मद रियाज ने आगाह किया है कि इस हफ्ते आफ्टरशॉक आ सकते हैं, क्योंकि बलूचिस्तान में सक्रिय सीस्मिक फॉल्ट लाइन हैं। रियाज ने कहा कि यह हैरत की बात है कि भूकंप के एक घंटे बाद एक ही आफ्टरशॉक महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमान पर 3.9 थी। उन्होंने कहा कि क्वेटा में 2008 के भूकंप और कश्मीर क्षेत्र में 2005 में भूकंप के बाद एक दिन के अंदर 100 आफ्टरशॉक महसूस किए गए। बुधवार के भूकंप में यह नहीं दिखा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भूकंप, पाकिस्तान, आफ्टरशॉक