
(फाइल फोटो)
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इरमा तूफान फ्लोरिडा की मुख्यभूमि में पहुंच गया है.
ट्रंप ने कहा कि ‘हम शायद थोड़े भाग्यशाली हैं
मियामी में इस तूफान ने बहुत तबाही मचाई है और ब्रिकेल में बाढ़ आ गई है.
यह भी पढे़ं : इरमा तूफान से मची तबाही के बाद सभी भारतीय सुरक्षित : सुषमा स्वराज
उन्होंने कहा, ‘अभी हम नुकसान के बजाए लोगों के जीवन को लेकर अधिक चिंतित हैं.’ इरमा अपना मूल मार्ग बदलकर पूर्व के बजाए फ्लोरिडा के पश्चिमी तट की ओर बढ़ गया है. ट्रंप ने कहा कि ‘हम शायद थोड़े भाग्यशाली हैं’ और संभवत: यह मार्ग कम विनाशकारी होगा. मियामी में इस तूफान ने बहुत तबाही मचाई है और ब्रिकेल में बाढ़ आ गई है. इस तूफान के कारण कम से कम 30 लोगों की मौत हुई है जिनमें से तीन लोग फ्लोरिडा के है. ट्रंप ने विनाशकारी इरमा से मची तबाही से उबरने में मदद के लिए आपाताकालीन संघीय सहायता मुहैया कराने का फ्लोरिडा का अनुरोध स्वीकार कर लिया है.
वीडियो : सुप्रीम कोर्ट ने मांगी रिपोर्ट
इस बीच, ‘एपी’ की खबर के अनुसार फ्रांसीसी सरकार ने इरमा के कारण प्रभावित कैरेबियाई द्वीप के सेंट मार्टिन और सेंट बार्ट्स द्वीपों में राहत एवं बचाव कार्य को लेकर अपना बचाव करते हुए राजनीतिक विरोधियों और द्वीपों के निवासियों की आलोचना खारिज कर दी है, जिनका कहना है कि उन्हें फ्रांसीसी सरकार ने इस मुश्किल समय में छोड़ दिया. फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों ने कहा कि वह इरमा से प्रभावित द्वीपों की मदद के लिए अपनी प्रतिबद्धता दर्शाने के लिए मंगलवार को सेंट मार्टिन जाएंगे.
इनपुट :भाषा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं