फेसबुक पर "शूट एट हरीकेन इरमा' नाम से एक इवेंट पोस्ट किया गया था.
एक ओर जहां अमेरिका के फ्लोरिडा में तूफान इरमा से बचने के लिए सुरक्षित जगह तलाश रहे थे. वहीं फेसबुक पर मजाक के तौर पर एक पोस्ट किए गए एक इवेंट से स्थानीय पुलिस की नींद उड़ा दी. दरअसल एक शख्स ने फेसबुक पर लिख दिया 'शूट एट हरीकेन इरमा' मतलब तूफान इरमा पर गोली चलाए चलाएं. इस शीर्षक से लिखे गए इवेंट को 55 हजार लोगों ने लाइक किय और इस तरह के इवेंट में हिस्सा लेने के लिए रुचि दिखाई.
यह इवेंट फेसबुक पर वायरल होने लगा. इसकी जानकारी जब पुलिस को हुई तो उसके होश उड़ गए क्योंकि इस तरह का इवेंट जानमाल को भारी नुकसान पहुंचा सकता है. पुलिस ने इसक जवाह में एडवाइजरी जारी कर दी जिसमें लिखा गया है कि तूफान की ओर फायरिंग करने पर बुलेट वापस आकर किसी की भी जान ले सकती है.To clarify, DO NOT shoot weapons @ #Irma. You won't make it turn around & it will have very dangerous side effectshttps://t.co/CV4Y9OJknv
— Pasco Sheriff (@PascoSheriff) September 10, 2017
लेकिन इवेंट को फेसबुक पर क्रिएट करने वाले रॉयन इडवार्ड्स ने मीडिया को बताया कि उसने मजाक में यह पोस्ट लिखी थी क्योंकि वह इरमा की वजह से तनाव और बोरियत महसूस कर रहे थे. हालांकि कुछ लोगों ने पुलिस की ओर से जारी ट्विटर पर एडवाइजरी पर भी हैरानी जताई है.
— #defendDACA (@LONELYEXlSTENCE) September 10, 2017
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं