विज्ञापन
This Article is From Sep 11, 2017

तूफान इरमा को 55 हजार लोग 'गोली मारने' को थे तैयार, पुलिस को जारी करनी पड़ी एडवाइजरी

एक शख्स ने फेसबुक पर लिख दिया 'शूट एट हरीकेन इरमा' मतलब तूफान इरमा पर 'गोली चलाओ'.

तूफान इरमा को 55 हजार लोग 'गोली मारने' को थे तैयार, पुलिस को जारी करनी पड़ी एडवाइजरी
फेसबुक पर "शूट एट हरीकेन इरमा' नाम से एक इवेंट पोस्ट किया गया था.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इरमा तूफान ने फ्लोरिडा में मचाई तबाही
फेसबुक पर एक शख्स ने मजाक में पोस्ट कर दिया था इवेंट
शख्स ने बताया कि वह तनाव और बोरियत महूसस कर रहा था
एक ओर जहां अमेरिका के फ्लोरिडा में तूफान इरमा से बचने के लिए सुरक्षित जगह तलाश रहे थे. वहीं फेसबुक पर मजाक के तौर पर एक पोस्ट किए गए एक इवेंट से स्थानीय पुलिस की नींद उड़ा दी. दरअसल एक शख्स ने फेसबुक पर लिख दिया 'शूट एट हरीकेन इरमा' मतलब तूफान इरमा पर गोली चलाए चलाएं. इस शीर्षक से लिखे गए इवेंट को 55 हजार लोगों ने लाइक किय और इस तरह के इवेंट में हिस्सा लेने के लिए रुचि दिखाई.
  यह इवेंट फेसबुक पर वायरल होने लगा. इसकी जानकारी जब पुलिस को हुई तो उसके होश उड़ गए क्योंकि इस तरह का इवेंट जानमाल को भारी नुकसान पहुंचा सकता है. पुलिस ने इसक जवाह में एडवाइजरी जारी कर दी जिसमें लिखा गया है कि तूफान की ओर फायरिंग करने पर बुलेट वापस आकर किसी की भी जान ले सकती है. 
 
hurricane irma


लेकिन इवेंट को फेसबुक पर क्रिएट करने वाले रॉयन इडवार्ड्स ने मीडिया को बताया कि उसने मजाक में यह पोस्ट लिखी थी क्योंकि वह इरमा की वजह से तनाव और बोरियत महसूस कर रहे थे. हालांकि कुछ लोगों ने पुलिस की ओर से जारी ट्विटर पर एडवाइजरी पर भी हैरानी जताई है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: