विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2015

पाकिस्तान ने दी चेतावनी : हमें म्यांमार न समझे भारत, दादागिरी स्वीकार नहीं करेंगे

पाकिस्तान ने दी चेतावनी : हमें म्यांमार न समझे भारत, दादागिरी स्वीकार नहीं करेंगे
मणिपुर में उग्रवादी हमले वाले स्थल की तस्वीर, जिसमें सेना के 18 जवान शहीद हो गए थे
इस्लामाबाद: पाकिस्तानी गृहमंत्री निसार अली खान ने कहा कि 'पाकिस्तान म्यामांर की तरह नहीं है और भारत को आगाह किया कि उनका देश सीमा पार से आने वाली धमकियों के आगे घुटने टेकने वाला नहीं है।

खान का बयान केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर की उस टिप्पणी के बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि म्यांमार में उग्रवादियों के खिलाफ की गई सैन्य कार्रवाई दूसरे देशों के लिए संदेश है। राठौर की टिप्पणी को पाकिस्तान को चेतावनी देने के रूप में लिया गया।

खान ने कहा कि भारत को यह स्पष्ट होना चाहिए कि 'पाकिस्तान म्यामांर की तरह का देश नहीं है।' उन्होंने कहा, 'जो पाकिस्तान के खिलाफ नापाक इरादे रखते हैं, उनको कान खोलकर सुन लेना चाहिए कि हमारे सुरक्षा बल किसी भी दुस्साहस का जवाब देने में सक्षम हैं।' खान ने कहा कि पाकिस्तान कभी भी भारत की दादागिरी स्वीकार नहीं करेगा और 'भारतीय नेताओं को दिन में सपने देखना छोड़ देना चाहिए।' उन्होंने कहा कि भारत के 'नापाक इरादे' अतीत की तरह भविष्य में सफल नहीं होंगे।

पाकिस्तानी गृहमंत्री ने कहा कि पाकिस्तान को सीमा पार से धमकियों के आगे झुकाया नहीं जा सकता। खान ने कहा कि नियंत्रण रेखा पर भारत की ओर से नियमित रूप से होने वाले संघर्ष विराम के उल्लंघन और पाकिस्तान के साथ शांति वार्ता की बहाली से भारत के इनकार से वह निराश हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Pakistan, पाकिस्तान, Myanmar, म्यांमार, Manipur, मणिपुर, Indian Army, भारतीय सेना, Pakistan Interior Minister, पाकिस्तान के गृहमंत्री निसार अली, निसार अली खान
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com