अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान के फ़र्स्ट वाइस प्रेसिडेंट अमरुल्लाह सालेह ने ख़ुद को केयरटेकर राष्ट्रपति घोषित किया है. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट में कहा कि अफगानिस्तान के संविधान के अनुसार, राष्ट्रपति की अनुपस्थिति, पलायन, इस्तीफा या मृत्यु होने की स्थिति में एफवीपी कार्यवाहक राष्ट्रपति बन जाता है. मैं वर्तमान में अपने देश के अंदर हूं और वैध देखभाल करने वाला राष्ट्रपति हूं. मैं सभी नेताओं से उनके समर्थन और आम सहमति के लिए संपर्क कर रहा हूं.
Clarity: As per d constitution of Afg, in absence, escape, resignation or death of the President the FVP becomes the caretaker President. I am currently inside my country & am the legitimate care taker President. Am reaching out to all leaders to secure their support & consensus.
— Amrullah Saleh (@AmrullahSaleh2) August 17, 2021
खुद को केयरटेकर राष्ट्रपति घोषित करने से पहले अमरुल्लाह ने कहा कि वे तालिबान के सामने घुटने कभी नहीं टेकेंगे. एक अन्य ट्वीटर में उन्होंने कहा कि अफगानिस्तान की मौजूदा स्थित पर अमेरिकी राष्ट्रपति से बहस करना अर्थहीन है. अफगानों को अपनी लड़ाई खुद लड़नी होगी. अमेरिका और नाटो ने भले ही अपना हौसला खो दिया हो लेकिन हमारी उम्मीद अब भी कायम है. सालेह ने ट्वीट में कहा प्रतिरोध खत्म हो चुका है और उन्होंने अफगानिस्तान के समर्थकों से तालिबान के खिलाफ लड़ाई में साथ आने की अपील की है.
It is futile to argue with @POTUS on Afg now. Let him digest it. We d Afgs must prove tht Afgh isn't Vietnam & the Talibs aren't even remotely like Vietcong. Unlike US/NATO we hvn't lost spirit & see enormous oprtnities ahead. Useless caveats are finished. JOIN THE RESISTANCE.
— Amrullah Saleh (@AmrullahSaleh2) August 17, 2021
अमरुल्लाह सालेह ने ट्वीट किया है कि वह सभी नेताओं से संपर्क साध रहे हैं ताकि उनका समर्थन हासिल किया जा सके और सहमति बनाई जा सके. अभी की बात करें तो पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई और शांति परिषद प्रमुख अब्दुल्ला अब्दुल्ला सहित कई अफगान नेता काबुल पर तालिबान का कब्जा होने के बाद से वार्ता कर रहे हैं.
तालिबान का खौफ : विमान के अंदर डरे-सहमे खचाखच भरे हैं अफगानी, वायरल हुई Photo
In my soil. With d people. For a cause & purpose. With solid belief in righteousness. Opposing Pak bcked oppression & brutal dictatorship is our legitimacy.
— Amrullah Saleh (@AmrullahSaleh2) August 15, 2021
در خاک خود. با مردم خود. برای یک داعیه و هدف واقعی.با اعتقاد راسخ به حقانیت. مقاومت در برابر سلطه ی ظلم منبع مشروعیت ماست.
कल सोमवार को अमरुल्लाह सालेह ने ट्वीट कर पाकिस्तान पर निशाना साधा था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि मेरी मिट्टी में.. लोगों के साथ.. एक कारण और उद्देश्य के लिए.. धार्मिकता में दृढ़ विश्वास के साथ, पाक समर्थित दमन और क्रूर तानाशाही का विरोध करना हमारी वैधता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं