अफगानिस्तान के सूबे पंजशीर में नेशनल रेजिस्टेंस फोर्स के लड़ाकों और तालिबान के बीच लड़ाई जारी है. इस बीच नेशनल रेजिस्टेंस फोर्स के नेता अहमद मसूद ने एक वीडियो संदेश जारी किया है. बयान में अहमद मसूद ने पंजशीर की लड़ाई में पाकिस्तान पर तालिबान की मदद का आरोप लगाया है. कहा है कि पाकिस्तान और तालिबान की बमबारी में फहीम दस्ती के साथ मसूद के कई परिवारजनों की मौत हुई है, इसमें दुनिया से मदद भी मांगी गई है.
इस बयान में अहमद मसूद ने अफगानिस्तान के लोगों से तालिबान के खिलाफ उठ खड़े होने की अपील भी की है. कहा है कि तालिबान का प्रतिकार नहीं रुकेगा. अहमद मसून ने कहा कि नेशनल रेजिस्टेंस फोर्स पंजशीर में मौजूद है और तालिबान से लोहा लिया जा रहा है.
अहमद मसूद ने कहा है कि, मैं दुनिया से अपील करता हूं कि तालिबान की बनने वाली सरकार को मान्यता न दें. मैं उनके साथ काम करुंगा जो तालिबान के खिलाफ हथियार उठाएंगे.
बता दें, तालिबान ने पंजशीर में युद्धविराम के लिए गुणीजनों की मध्यस्थता मानने से इंकार कर दिया था.
- - ये भी पढ़ें - -
* अफगानिस्तान में जंग खत्म, अगले कुछ दिनों में बन जाएगी नई सरकार : तालिबान
* 'तालिबान के खिलाफ जारी रहेगी जंग', पंजशीर घाटी पर 'कब्जे' के दावे के बीच विद्रोही गुट की हुंकार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं