विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2021

काबुल विरोध के दौरान तालिबान ने अफगान महिला कार्यकर्ता की पिटाई की: रिपोर्ट

शनिवार का विरोध अफगानिस्तान में तालिबान के अधिग्रहण के बाद से चौथा महिला विरोध प्रदर्शन था. इससे पहले पश्चिमी हेरात प्रांत और अफगानिस्तान की राजधानी में क्रमशः विरोध प्रदर्शन हुए थे.

काबुल विरोध के दौरान तालिबान ने अफगान महिला कार्यकर्ता की पिटाई की: रिपोर्ट
टोलो न्यूज ने बताया कि तालिबान ने प्रदर्शनकारियों को राष्ट्रपति भवन की ओर मार्च करने से रोका।
काबुल:

तालिबान शासन के तहत राजनीतिक अधिकारों की मांग को लेकर काबुल में विरोध प्रदर्शन में भाग लेने वाली एक महिला कार्यकर्ता के साथ मारपीट की गई है. महिला का एक वीडियो सामने आया है, वीडियो में महिला के सिर में चोट साफ दिखाई दे रही है, उसके चेहरे से खून भी बह रहा है. पीड़ित कार्यकर्ता नरगिस सद्दात ने आरोप लगाया कि शनिवार को महिला अधिकार कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में एक विरोध प्रदर्शन के दौरान तालिबान ने उन्हें पीटा. टोलो न्यूज ने बताया कि तालिबान ने मार्च करने वालों को राष्ट्रपति भवन की ओर जाने से रोका और उन पर आंसू गैस के गोले छोड़े.

खामा प्रेस न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, महिला कार्यकर्ताओं और प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वे राष्ट्रपति भवन (एआरजी) के गेट के सामने विरोध करना चाहते थे, लेकिन अफगानिस्तान के इस्लामिक अमीरात के सदस्यों ने उन्हें अनुमति नहीं दी.

पत्रकारों और अन्य लोगों द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए वीडियो क्लिप के अनुसार, तालिबान ने सभी महिलाओं के विरोध को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया.

खामा प्रेस न्यूज एजेंसी ने चश्मदीदों के हवाले से बताया कि तालिबान ने महिलाओं को तितर-बितर करने के लिए गोलियां चलाईं और पत्रकारों को घटनास्थल से चले जाने को कहा.

शनिवार का विरोध अफगानिस्तान में तालिबान के अधिग्रहण के बाद से चौथा महिला विरोध प्रदर्शन था. इससे पहले पश्चिमी हेरात प्रांत और अफगानिस्तान की राजधानी में क्रमशः विरोध प्रदर्शन हुए थे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com