विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2012

खांसी की मिलावटी दवा से पाकिस्तान में आठ की मौत

Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में खांसी की मिलावटी दवा पीने से कम से कम आठ पुरुषों की मौत हो गई है और लगभग एक दर्जन लोगों की हालत गंभीर है। लाहौर में पिछले महीने ही इस मिलावटी दवा ने 20 पुरुषों की जान ले ली थी।
लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में खांसी की मिलावटी दवा पीने से कम से कम आठ पुरुषों की मौत हो गई है और लगभग एक दर्जन लोगों की हालत गंभीर है। ये मौतें लाहौर से 80 किलोमीटर की दूरी पर स्थित गुजरांवाला जिले में हुईं।

लाहौर में पिछले महीने ही इस मिलावटी दवा ने 20 पुरुषों की जान ले ली थी। इनमें से अधिकतर नशीली दवाओं के आदी थे। गुजरांवाला जिला अस्पताल के एक डॉक्टर फरीद असलम ने कहा कि मरने वालों ने मिलावटी दवा पी थी। मृतकों और अस्पताल में भर्ती पुरुषों में अधिकतर नवयुवक हैं। इन लोगों ने इस दवा का इस्तेमाल नशे के लिए किया था।

लाहौर में मौतों की खबर मीडिया में प्रमुखता से उठाए जाने के बावजूद यह दवा बिना किसी चिकित्सीय निर्देश के पंजाब के मेडिकल स्टोर्स पर बिक रही है। इस दवा को पीने के बाद लोगों को बेहोशी महसूस होने लगी थी और तब उन्हें अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने इनमें से कुछ लोगों को लाहौर के मायो अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। कुछ मृतकों के संबंधियों ने आरोप लगाया कि कुछ मेडिकल स्टोर के मालिक बिना कोई चिकित्सीय निर्देश देखे इस 'हत्यारी' दवा को बेच रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मिलावटी दवा, पाकिस्तान, नकली दवा, Adulterated Cough Syrup, Adulterated Medicine, Fake Medicine
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com