विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2021

ईरान के नातान्ज परमाणु संयंत्र में हुई "दुर्घटना", कारणों का पता लगाने के लिए चल रही जांच

उन्होंने कहा, "इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है और न ही प्रदूषण हुआ है." प्रवक्ता ने आगे कहा कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है और जल्द ही अधिक जानकारी जारी की जाएगी. 

ईरान के नातान्ज परमाणु संयंत्र में हुई "दुर्घटना", कारणों का पता लगाने के लिए चल रही जांच
पिछले साल जुलाई में भी हुआ था विस्फोट (फाइल फोटो)
तेहरान:

ईरान के एक परमाणु संयंत्र में रविवार को "दुर्घटना" हुई. हालांकि, इस घटना में किसी तरह का नुकसान या कोई हताहत नहीं हुआ है. फार्स न्यूजी एजेंसी ने ईरान की न्यूक्लियर एजेंसी के प्रवक्ता के हवाले से यह जानकारी दी. प्रवक्ता बेहरोज कमलवांदी ने कहा कि नातान्ज परमाणु संयंत्र के (यूरेनियम) संवर्धन ईकाई के विद्युत सर्किट के एक हिस्से में ‘‘दुर्घटना" हुई. 

ईरान ने एक दिन पहले ही इस बात की घोषणा की थी कि उसने नातान्ज में यूरेनियम का अपेक्षाकृत अधिक तेजी से संवर्धन करने वाली नई उन्नत अपकेंद्रण (सेंट्रीफ्यूज) सुविधा शुरू की है, जो कि 2015 के परमाणु समझौते के तहत निर्धारित प्रतिबद्धताओं का उल्लंघन है.

उन्होंने कहा, "इस दुर्घटना में कोई घायल नहीं हुआ है और न ही प्रदूषण हुआ है." प्रवक्ता ने आगे कहा कि हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है और जल्द ही अधिक जानकारी जारी की जाएगी. 

इससे पहले, नातान्ज के उन्नत अपकेंद्रण संयंत्र में पिछले साल जुलाई में एक विस्फोट हुआ था. अधिकारियों ने इस घटना को "आतंकियों" द्वारा "पहुंचाया गया नुकसान" बताया था. हालांकि, अपनी जांच के परिणामों का खुलासा नहीं किया था. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: