विज्ञापन
This Article is From Dec 05, 2015

खास रिपोर्ट : तीन हफ्ते बाद खुला आतंकी हमले का शिकार अ ला बन बिया बार

खास रिपोर्ट : तीन हफ्ते बाद खुला आतंकी हमले का शिकार अ ला बन बिया बार
बार का दृश्य
पेरिस: पेरिस का लोकप्रिय अ ला बन बिया बार 13 नवंबर के हमले के बाद अब खुल गया है। तीन हफ्ते पहले आईएस से जुड़े आतंकवादियों ने इस बार में घुसकर 5 लोगों की हत्या कर दी थी। इस दिन पेरिस में अलग-अलग जगहों में हत्या कर आतंकवादियों ने 130 लोगों को मार डाला था।

शुक्रवार की सुबह जब ये बार खुला तो मैनेजर ने सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया। पेरिस के लोगों ने कविताएं लिखकर, संदेश भेजकर और फूल चढ़ाकर अपनी भावना व्यक्त की। इसी इलाके में दो और बार भी आतंकवादियों का निशाना बने थे, लेकिन ला बन बिया हमले के बाद खुलने वाला पहला बार है।
 
(बार के बाहर लोगों के लिए लिखा गया संदेश)

आईएस के आतंकवादियों ने 92 लोगों को मार डाला था
पेरिस में बाता क्लां थियेटर में भी आईएस के आतंकवादियों ने 92 लोगों को मार डाला था, लेकिन अभी उसके खुलने में वक्त लगेगा। ला बन बिया में शुक्रवार को आतंकवाद के खिलाफ एक पैगाम भेजने के लिए जमकर लोग इकट्ठा हुए। मैनेजर ने कहा कि उन्होंने दीवारों से हमले के निशान मिटाकर पेन्ट किया गया है ताकि उन बुरी यादों को भुलाया जा सके।

आतंकवाद के आगे झुकते हुए दिखना नहीं चाहते लोग
यहां इकट्ठा हुए लोगों ने कहा कि वह आतंकवाद के आगे झुकते हुए दिखना नहीं चाहते। इसलिये इस तरह की जगहों पर आते रहेंगे। पेरिस में इन दिनों चौकसी काफी बढ़ा दी गई है। रेल से लेकर सड़क और अलग-अलग बाज़ारों में हर ओर पुलिस दिखाई देती है। इस बार का खुलना जिंदगी के सामान्य होने की ओर एक कदम माना जा रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पेरिस आतंकी हमला, अ ला बन बिया बार, A La Bonne Biere Bar, Paris Attack, ISIS, आईएस, आईएसआईएस, NDTVIndiainParis
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com