विज्ञापन
This Article is From May 18, 2015

टेक्सास में मोटरसाइकिल सवारों में गैंग वार : गोलीबारी में नौ की मौत, कई अन्य घायल

टेक्सास में मोटरसाइकिल सवारों में गैंग वार : गोलीबारी में नौ की मौत, कई अन्य घायल
ह्यूस्टन: अमेरिका में टेक्सास के एक रेस्तरां में मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए दो प्रतिद्वंद्वी गुटों के बीच गोलीबारी में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है और कई अन्य लोग घायल हो गए हैं।

स्थानीय मीडिया ने बताया कि वाको के ट्विन पीक्स रेस्तरां में दोपहर के समय हुई गोलीबारी में आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक अन्य व्यक्ति ने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया।

पुलिस ने सोमवार को बताया कि दो गुटों के बीच पहले हाथापाई हुई और बाद में उन्होंने एक दूसरे पर जंजीरों, चाकुओं और बंदूकों से हमला किया।

के25-टीवी चैनल ने वाको पुलिस सार्जेंट डब्ल्यू पैट्रिक स्वांटन के हवाले से कहा कि यह तत्काल स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या मृतकों में घटनास्थल के पास खड़े लोग भी शामिल हैं या नहीं।

स्वांटन ने कहा कि पुलिस को पता था कि गुटों के सदस्य रेस्तरां में एकत्र हो रहे हैं और जब गोलीबारी हुई उस समय अधिकारी वहां मौजूद थे।

गोलीबारी रेस्तरां में शुरू हुई और यह बाद में व्यक्त पार्किंग स्थल तक पहुंच गई। इसके बाद कुछ अधिकारियों ने मोटरसाइकिल पर सवार लोगों पर गोलियां चलाई।

रेस्तरां के स्टाफ ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘रेस्तरां में गोलीबारी हुई लेकिन शुक्र है कि शानदार वाको पुलिस परिसर पर मौजूद थी और स्थिति संभालने में मदद कर रही थी। हम अधिक जानकारी मिलने पर आपसे उसे साझा करेंगे। आपका धन्यवाद। सभी कर्मचारी एवं ग्राहक सुरक्षित हैं।’’

यह रेस्तरां सेंट्रल टेक्सास मार्केट प्लेस नामक शॉपिंग केंद्र में है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
टेक्सास फाइरिंग, मोटरसाइकिल सवार, गैंग वार, अमेरिका में गैंगवार, Texas Firing, Motorcycle Gang War, Firing In US
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com