विज्ञापन
This Article is From Apr 03, 2015

यमन से 800 भारतीयों को लेकर वायुसेना और एयर इंडिया का जहाज आज जिबूती से आएगा भारत

यमन में जारी गोलाबारी के बीच दूसरे भारतीय जत्थे को लेकर नौसेना का युद्धपोत 'सुमित्रा' आज जिबूती पहुंच गया। अब यहां पहंचे भारतीयों को वायुसेना का विमान सी-17 और एयर इंडिया का 777 विमान करीब 800 लोगो को लेकर मुंबई और कोच्चि आएगा।

सऊदी अरब की पहल से यमन की राजधानी सना का एयरपोर्ट एयर इंडिया के लिए खुल गया है। वहां से एयर इंडिया भारतीय को लेकर जिबूती आएगा फिर वहां से इन्हें भारत लाया जाएगा। इससे पहले गुरुवार को 'सुमित्रा' यमन के बंदरगाह अल होदेदा से 306 भारतीय को लेकर रवाना हुई। कई घंटों के इंतजार के बाद इस युद्धपोत को होदेदा से भारतीयों को लाने की इजाजत मिली।

वहां फंसे करीब तीन हजार भारतीयों को निकालने के लिए नौसेना और वायुसेना के अभियान ऑपरेशन राहत के तहत युद्धपोत मुंबई तरकश के साथ दो यात्री जहाज कवराती और कोरल भी जिबूती पहुंचने वाले हैं। यमन का हवाई अड्डा बंद होने की वजह से भारतीयों को निकालने में काफी दिक्कत आ रही है।

इससे पहले 'सुमित्रा' ने जिन 350 पहले यात्रियों को यमन से निकाला था, उनको लेकर वायुसेना का विमान मुंबई और कोच्चि पहुंच चुका है। इन यात्रियों ने बताया कि वहां हालात बहुत खराब हैं और सभी लोग बाहर निकलना चाह रहे हैं।

नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डीके शर्मा ने कहा कि सेना की कोशिश हर फंसे भारतीय को सुरक्षित निकालने की है और जब तक सब लोग निकल नहीं जाते तब तक ऑपरेशन राहत जारी रहेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
यमन, एयर इंडिया, यमन में हिंसा, यमन में भारतीय, भारतीयों की वापसी, Yemen, Violence In Yemen, Indians In Yemen
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com