चीन के इस अशांत प्रांत में हिंसा का यह ताजा मामला है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
बीजिंग:
चीन के सुदूर पश्चिमी शिनजियांग क्षेत्र में चाकू से लैस तीन संदिग्ध उईगुर आतंकवादियों ने पांच लोगों की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. बहरहाल, ये सभी पुलिस की गोली का शिकार हो गए. चीन के इस अशांत प्रांत में हिंसा का यह ताजा मामला है. यह हमला बीती शाम पिशान प्रांत में हुआ था.
होतान सरकार के एक आधिकारिक समाचार पोर्टल ने बताया कि हमले में 10 लोग जख्मी हो गए थे, जिनमें से पांच को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया.
समाचार पोर्टल ने हांगकांग स्थित 'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' के हवाले से कहा कि पुलिस ने तीनों हमलावरों को गोली मार दी. रिपोर्ट में यह कहा गया कि सामाजिक व्यवस्था बहाल कर दी गई है और जांच जारी है.
पाकिस्तान के कब्जे वाला पाकिस्तान (पीओके) और अफगानिस्तान की सीमा से लगता शिनजियांग कई वर्ष से उईगुर प्रदर्शनों के चलते अशांत रहा है. देश के विभिन्न हिस्सों से बड़े पैमाने पर हान चीनीयों की बस्तियों के खिलाफ उईगुर प्रदर्शन होते रहे हैं.
क्षेत्र में होने वाले हमलों के लिये चीन ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट (ईटीआईएम) से उईगुर अलगाववादियों पर आरोप लगाता है. क्षेत्र में तुर्क मूल के उईगुर मुस्लिमों की एक करोड़ से अधिक की आबादी है.
दिसंबर में चार चाकूधारी व्यक्तियों ने दक्षिण शिनजियांग के होतान प्रांत स्थित कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय पर विस्फोट कर हमला किया था. हमले में चार हमलावर भी मारे गए थे. (इनपुट भाषा से)
होतान सरकार के एक आधिकारिक समाचार पोर्टल ने बताया कि हमले में 10 लोग जख्मी हो गए थे, जिनमें से पांच को अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया.
समाचार पोर्टल ने हांगकांग स्थित 'साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट' के हवाले से कहा कि पुलिस ने तीनों हमलावरों को गोली मार दी. रिपोर्ट में यह कहा गया कि सामाजिक व्यवस्था बहाल कर दी गई है और जांच जारी है.
पाकिस्तान के कब्जे वाला पाकिस्तान (पीओके) और अफगानिस्तान की सीमा से लगता शिनजियांग कई वर्ष से उईगुर प्रदर्शनों के चलते अशांत रहा है. देश के विभिन्न हिस्सों से बड़े पैमाने पर हान चीनीयों की बस्तियों के खिलाफ उईगुर प्रदर्शन होते रहे हैं.
क्षेत्र में होने वाले हमलों के लिये चीन ईस्ट तुर्किस्तान इस्लामिक मूवमेंट (ईटीआईएम) से उईगुर अलगाववादियों पर आरोप लगाता है. क्षेत्र में तुर्क मूल के उईगुर मुस्लिमों की एक करोड़ से अधिक की आबादी है.
दिसंबर में चार चाकूधारी व्यक्तियों ने दक्षिण शिनजियांग के होतान प्रांत स्थित कम्युनिस्ट पार्टी कार्यालय पर विस्फोट कर हमला किया था. हमले में चार हमलावर भी मारे गए थे. (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
चीन, पश्चिमी शिनजियांग, उईगुर आतंकवादी, चाकू से हमला, China, Western Xinjiang, Uighur Militants, Knife Attack