विज्ञापन
This Article is From Jul 04, 2018

इंडोनेशिया में नौका दुर्घटना के बाद 70 लोग लापता

इंडोनेशिया के तट पर एक नौका दुर्घटना के बाद कम से कम 70 लोग लापता हैं.

इंडोनेशिया में नौका दुर्घटना के बाद 70 लोग लापता
इंडोनेशिया के तट पर एक नौका दुर्घटना के बाद कम से कम 70 लोग लापता हैं. (प्रतिकात्मक चित्र)
जकार्ता: इंडोनेशिया के तट पर एक नौका दुर्घटना के बाद कम से कम 70 लोग लापता हैं. यह जानकारी आज जारी सरकारी आंकड़ों में दी गई है. यह हादसा कल उस समय हुआ जब केएम लेस्तरी नौका करीब 140 यात्रियों और दर्जनों वाहनों को लेकर जा रही थी. हादसा इंडोनेशिया के सबसे अधिक आबादी वाले द्वीप जावा के उत्तर में सुलावेसी द्वीप के पास तट से लगभग 300 मीटर दूर पर हुआ. घटना की तस्वीरों में लोग केएम लेस्तरी नौका के कोनों पर लटके नजर आ रहे हैं। वहीं कई यात्री पानी में मदद का इंतजार कर रहे हैं. स्थानीय आपदा एजेंसी ने कहा कि हादसे में 29 लोगों की मौत हो गयी है जबकि 41 अन्य लोग अभी भी लापता हैं. करीब 70 लोगों को बचा लिया गया है. गौरतलब है कि दो सप्ताह पहले मशहूर पर्यटक लेक सुमात्रा में एक नौका लापता हो गई थी अधिकारियों ने कल ही इसकी तलाश बंद की. इसमें करीब 160 लोग सवार थे. 

भूमध्य सागर में 63 शरणार्थी लापता : लीबियाई नौसेना

गौरतलब है कि एक दिन पहले ही लीबिया की नौसेना के प्रवक्ता ने बताया था कि तट पर एक नौका के डूबने के बाद 63 शरणार्थी लापता हैं। प्रवक्ता ने बचे हुये प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से यह जानकारी दी है। जनरल अयूब कासिम ने बताया कि लाइफ जैकेट पहने 41 शरणार्थियों को बचा लिया गया है। जीवित बचे लोगों के मुताबिक, नौका में 104 लोग सवार थे जो पूर्वी त्रिपोली के गारबोउली में डूब गयी। इन 41 लोगों के अलावा लीबिया की एक तटरक्षक नौका सोमवार को त्रिपोली से उसी इलाके में दो अन्य अभियानों में बचाए गये 54 शिशुओं और 29 महिलाओं सहित 235 शरणार्थियों को लेकर वापस लौटी। नाव टूटने की हालिया घटना के अलावा शुक्रवार और रविवार के बीच भूमध्य सागर में करीब 170 शरणार्थी लापता हो गये हैं। शुक्रवार को मूमध्य सागर में नौका डूबने से लीबिया के तट पर तीन बच्चों कि मौत हो गई वहीं 100 अभी भी लापता हैं। गौरतलब है कि यूरोपीय तटों तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हजारों अफ्रीकी शरणार्थियों के लिए लीबिया एक प्रमुख पारगमन केन्द्र है. (इनपुट-भाषा) 

केरल : नदी में तैरता मिला लापता मेसी प्रशंसक का शव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: