बंदूकधारियों ने ढाका के एक रेस्तरां में 20 लोगों को बंधक बना लिया (फोटो : AFP)
मिलान:
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शुक्रवार रात उच्च सुरक्षा वाले गुलशन राजनयिक क्षेत्र स्थित एक लोकप्रिय रेस्टोरेंट में बंदूकधारियों ने कई लोगों को बंधक लिया। बताया जा रहा है कि इन बंधकों में इटली के 7 नागरिक भी शामिल हैं। यह जानकारी इटली के स्टेट टेलीविजन ने बांग्लादेश में इटली के राजदूत के हवाले से दी है।
गौरतलब है कि होली आर्टिसन बेकरी में स्थानीय समयानुसार रात करीब 9.20 बजे आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस रेस्टोरेंट में अक्सर राजनयिक और विदेशी नागरिकों का आना-जाना रहता है। आतंकियों ने 20 लोगों को बंधक बना लिया, जिनमें कई विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। इस हमले की जिम्मेदारी ISIS ने ली है।
स्टेट TV RAI से बात करते हुए ढाका में इटली के राजदूत मारियो पाल्मा ने बताया कि बंधक बनाए गए इटली के सातों नागरिक बिजनेसमैन हैं।
इटली के विदेश मंत्रालय के सूत्र ने कहा कि इटली निवासी एक बंधक भागने में सफल हो गया है। इटली के मीडिया के अनुसार इसी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि अभी भी इटली के 7 लोग फंसे हुए हैं।
गौरतलब है कि होली आर्टिसन बेकरी में स्थानीय समयानुसार रात करीब 9.20 बजे आतंकियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इस रेस्टोरेंट में अक्सर राजनयिक और विदेशी नागरिकों का आना-जाना रहता है। आतंकियों ने 20 लोगों को बंधक बना लिया, जिनमें कई विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। इस हमले की जिम्मेदारी ISIS ने ली है।
स्टेट TV RAI से बात करते हुए ढाका में इटली के राजदूत मारियो पाल्मा ने बताया कि बंधक बनाए गए इटली के सातों नागरिक बिजनेसमैन हैं।
इटली के विदेश मंत्रालय के सूत्र ने कहा कि इटली निवासी एक बंधक भागने में सफल हो गया है। इटली के मीडिया के अनुसार इसी व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि अभी भी इटली के 7 लोग फंसे हुए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ढाका में आतंकी हमला, ढाका के रेस्टोरेंट में आतंकी हमला, आतंकी हमला, आईएसआईएस, इटली के नागरिक, इटली, इटली के नागरिक बंधक, ढाका आतंकी हमला, Dhaka Terror Attack, Terrorist Attack, ISIS, Itlians As Hostages, Dhaka Hostages, Italian Citizen