विज्ञापन
This Article is From Apr 24, 2018

काबुल में मतदाता पंजीकरण केंद्र पर हुए आत्मघाती हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 69 हुई

रविवार को आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, काबुल में हुए आत्मघाती हमले मृतकों की संख्या 57 और घायलों की 119 थी.

काबुल में मतदाता पंजीकरण केंद्र पर हुए आत्मघाती हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 69 हुई
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली: अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में मतदाता पंजीकरण केंद्र पर हुए आत्मघाती हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 69 हो गई है जबकि घायलों की संख्या 120 है. समाचार एजेंसी एफे ने पुलिस प्रवक्ता के हवाले से बताया कि कुछ शवों को अस्पतालों की बजाए सीधे घर ले जाया गया, जिस वजह से मृतकों की संख्या बढ़ी है. रविवार को आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, काबुल में हुए आत्मघाती हमले मृतकों की संख्या 57 और घायलों की 119 थी.

इंटरनेशनल ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश, 2 अफगानी नागरिक 1 करोड़ से ज्यादा की हेरोइन के साथ गिरफ्तार

मृतकों में 27 महिलाएं और दो पुलिसकर्मी हैं. जिन शवों को घर ले जाया गया था, उन्हें बाद में अस्पताल ले जाय गया, जिसमें मृतकों की कुल संख्या का पता लगाने में देरी हुई. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि घायलों में लगभग आधी संख्या महिलाओं की हैं जबकि पांच पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं.

वीडियो : अमेरिकी हथियारों से भारत पर निशाना
 

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: