इराक की राजधानी बगदाद में शृंखलाबद्ध कार बम विस्फोटों और एक उत्तरी शहर में हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 62 लोगों की मौत हो गई।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राजधानी बगदाद में खड़ी कारों में बम रखे गए थे और उनमें आधे घंटे से कुछ अधिक समय के अंतराल में विस्फोट किया गया। इसमें वाणिज्यिक क्षेत्रों और पार्किंग क्षेत्रों को निशाना बनाया गया जिसमें 42 लोग मारे गए।
अधिकारियों ने बताया कि सबसे जबर्दस्त विस्फोट दक्षिण पूर्वी नहरवान जिले में हुआ जहां दो कार बम विस्फोट एक के बाद एक हुए। इस घटना में सात लोगों की मौत हो गई और 15 अन्य घायल हो गए। शाब और अबू दशीर इलाकों में दो विस्फोट हुए। इन दो धमाकों में 12 लोगों की मौत हुई।
अन्य विस्फोट मश्ताल, बालादियत और पूर्वी बगदाद के उर, दक्षिण पश्चिमी बया जिले और उत्तरी शब अल-बोर और हुर्रिया जिले में हुए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं