तेलंगाना के रहने वाले सुनील एडला की अमेरिका में गोली मारकर हत्या.
न्यूयॉर्क:
अमेरिका में हेट क्राइम की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही हैं. ताजा मामला अमेरिकी के न्यू जर्सी का है, जहां एक नाबालिग ने एक 61 वर्षीय भारतीय की गोली मारकर हत्या कर दी. गोली मारने वाले शख्स की उम्र महज 16 साल की है. बताया जा रहा है कि मृतक का नाम सुनील एडला था और वह तेलंगाना का रहने वाला था. शख्स को इस महीने अपनी मां का 95वां जन्मदिन मनाने और परिवार के साथ क्रिसमस मनाने के लिए भारत आना था. ‘द प्रेस अटालंटिक सिटी' ने खबर दी है कि वेंट्नोर शहर में सुनील एडला की उनके घर के बाहर बृहस्पतिवार की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई.
अमेरिका: भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला के हत्यारे को उम्रकैद की सजा
वह अटलांटिक काउंटी में बीते 30 बरस से रह रहे थे और अटलांटिक सिटी के हॉस्पिटेलिटी उद्योग में काम करते थे. खबर में बताया गया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कई गोलियां लगने की वजह से उनकी मौत हुई है.आरोपी की उम्र के कारण उसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है.
घृणा अपराध पर सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी, धर्म के नाम पर हत्या को जायज नहीं ठहराया जा सकता
अटलांटिक काउंटी के अभियोजक डी जी टाइनर ने बताया कि उसे एग हरबर सिटी से गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि पिछले साल भी अमेरिका में भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
VIDEO: मुकाबला : अपने देश की नस्लीय हिंसा को नस्लीय नहीं मानते हम
(इनपुट भाषा से)
अमेरिका: भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला के हत्यारे को उम्रकैद की सजा
वह अटलांटिक काउंटी में बीते 30 बरस से रह रहे थे और अटलांटिक सिटी के हॉस्पिटेलिटी उद्योग में काम करते थे. खबर में बताया गया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि कई गोलियां लगने की वजह से उनकी मौत हुई है.आरोपी की उम्र के कारण उसके नाम का खुलासा नहीं किया गया है.
घृणा अपराध पर सुप्रीम कोर्ट की चेतावनी, धर्म के नाम पर हत्या को जायज नहीं ठहराया जा सकता
अटलांटिक काउंटी के अभियोजक डी जी टाइनर ने बताया कि उसे एग हरबर सिटी से गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि पिछले साल भी अमेरिका में भारतीय इंजीनियर श्रीनिवास कुचिभोटला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.
VIDEO: मुकाबला : अपने देश की नस्लीय हिंसा को नस्लीय नहीं मानते हम
(इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं