विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2018

6.4 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके से हिला ताइवान, दो की मौत, कई इमारतें गिरी

पूर्वी ताइवान में मंगलवार रात 6.4 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया.

6.4 की तीव्रता वाले भूकंप के झटके से हिला ताइवान, दो की मौत, कई इमारतें गिरी
ताइवान में भूकंप के झटके से गिरती इमारत
  • पूर्वी ताइवान में मंगलवार रात 6.4 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया
  • स्थानीय समयानुसार रात 11 बजकर 50 मिनट पर आया.
  • इमारत में कई लोग फंसे हैं.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
ताइपे: ताइवान में भूकंप के ज़बरदस्त झटके लगे हैं. पूर्वी ताइवान में मंगलवार रात 6.4 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया. खबर है कि इस जोरदार भूकंप के कारण दो लोगों की मौत हो गई है. अमेरिकी भूगर्भशास्त्रियों ने बताया कि भूकंप का यह झटका हाल के दिनों में क्षेत्र में आने वाला नवीनतम झटका है. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार भूकंप स्थानीय समयानुसार रात 11 बजकर 50 मिनट पर आया. इसका केंद्र बंदरगाह शहर हुआलिन से करीब 21 किलोमीटर पूर्वोत्तर दिशा में था. 

यह भी पढ़ें: Earthquake से हो जाएं होशियार, नहीं संभले तो हो सकता है ये हाल

ताइवान के हुआलिन में 6.4 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया. यह झटका इतना जबर्दस्त था कि इमारत भी गिर गया. ताइवान कैबिनेट ने राष्ट्रीय दमकल एजेंसी के हवाले से बताया कि भूकंप की वजह से ताइवान के पूर्वी तट स्थित एक होटल 6.4 की तीव्रता के भूकंप की वजह से धराशायी हो गया.  ताइवान कैबिनेट ने कहा कि एक अन्य होटल क्षतिग्रस्त हुआ है. 

VIDEO: दिल्‍ली-एनसीआर समेत हरियाणा में भूकंप के झटके महसूस किए गए
स्थानीय मीडिया ने बताया कि कई इमारतें गिर गई हैं. धराशायी होटल में करीब 30 व्यक्ति फंसे हुए हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com