विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2014

सीरिया में 51 विद्रोही मारे गए

दमिश्क:

पूर्वी सीरिया में दो विद्रोही गुटों के बीच आपसी मतभेद के कारण हुई लड़ाई में कुल 51 विद्रोहियों की मौत हो गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, मीडिया रिपोर्ट में बताया गया, तथाकथित इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड द लेवंत (आईएसआईएल) और अलकायदा से जुड़े नुसरा फ्रंट के बीच हुए संघर्ष में आईएसआईएल ने पूर्वी सीरिया के तेल संपन्न प्रांत डीर अल-जौर के बुकामल शहर पर कब्जा कर लिया।

बुकामल में हुई आतंकवादियों की सशस्त्र लड़ाई में कम से कम 51 विद्रोही मारे जा चुके हैं। मरने वालों की संख्या अभी बढ़ सकती है।

गौरतलब है कि इराक के अल-अनबर शहर की सीमा से सटे बुकामल पर पहले आईएसआईएल और नुसरा फ्रंट ने साथ मिलकर सरकारी सैनिकों को हराकर कब्जा किया था। लेकिन हाल में बुकामल पर कब्जे को लेकर आईएसआईएल और नुसरा फ्रंट में भी लड़ाई छिड़ गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया, विद्रोहियों की मौत, Syria, Rebels Killed In Syria
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com