विज्ञापन
This Article is From Feb 06, 2016

ताइवान में 6.4 तीव्रता का भूकंप, चार इमारतें ढही, 5 लोगों की मौत

ताइवान में 6.4 तीव्रता का भूकंप, चार इमारतें ढही, 5 लोगों की मौत
ताइपे में 6.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है (तस्वीर : रॉयटर्स)
ताइपे, ताइवान: दक्षिणी ताइवान में शनिवार सुबह 6.4 तीव्रता के भूकंप के बाद एक 16 मंजिला इमारत के ढह जाने से पांच लोगों की मौत हो गई जिसमें एक 10 महीने का बच्चा भी शामिल है। फिलहाल इस टावर ब्लॉक में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश चल रही है। अधिकारियों के मुताबिक द्वीप में शनिवार की सुबह आए भूकंप से चार इमारतें ढह गईं लेकिन बचाव अभियान उस इमारत पर मुख्य रूप से केंद्रित है, जिसके ढहने से लोगों की मौत हुई है। दमकलकर्मियों ने मलबे से कुछ लोगों को बाहर निकाल लिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक एक बच्चे और एक महिला सहित तीन लोगों को मृत अवस्था में इमारत के बाहर निकाला गया है। वहीं 29 लोगों को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नेशनल फायर एजेंसी के मुताबिक तीनों लोग अस्पताल भेजे जाने से पहले ही दम तोड़ चुके थे। बताया जा रहा है कि हर मकान में खोज और बचाव कार्य किया जा रहा है। अभी तक 100 से अधिक लोगों को मलबे से बाहर निकाला जा चुका है। स्थानीय मीडिया के अनुसार इस टावर में 200 से ज्यादा फ्लैट थे।

'हथौड़े से दरवाज़ा तोड़ा'
एक अन्य सात मंजिला रिहायशी इमारत से कम से कम 30 लोगों को बाहर निकाला गया। शहर भर में 200 से ज्यादा लोगों को बचाया गया है और 100 से अधिक लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक महिला ने स्थानीय चैनल से बातचीत में कहा 'मैंने हथौड़े से अपने घर का दरवाजा तोड़ा। इसके बाद मैं किसी तरह घर से बाहर निकली।’

शुरूआती जानकारी में बताया गया था कि भूकंप की तीव्रता 6.7 थी लेकिन बाद में इसे 6.4 बताया गया। प्रशांत सुनामी चेतावनी केंद्र ने बताया कि इस भूकंप से सुनामी आने की आशंका नहीं है। मध्य ताइवान में जून 2013 में 6.3 तीव्रता के भूकंप के कारण चार लोगों की मौत हो गई थी और बड़े स्तर पर भूस्खलन हुआ था।  द्वीप में सितंबर 1999 में आए 7.6 तीव्रता के भूकंप के कारण करीब 2400 लोगों की मौत हो गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com