विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2012

फिलीपींस में साओला तूफान से 41 मरे

मनीला: फिलीपींस में साओला तूफान से 41 लोगों की मौत हो गई।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने शनिवार को बताया कि साओला ने इसी हफ्ते की शुरुआत में फिलीपींस में प्रवेश किया था।

'नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट काउंसिल' के कार्यकारी निदेशक बेनितो रामोस ने कहा कि 35 लोग घायल हुए हैं और चार अन्य लापता हैं।

तूफान के कारण कृषि एवं अवसंरचना क्षेत्र में लगभग 70 लाख डॉलर का नुकसान हुआ है। अधिकारी ने बताया कि 279968 लोग अभी भी राहत शिविरों में रह रहे हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
फिलीपींस, Saola, साओला तूफान