
फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेरते (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दुतेरते ने कहा, ‘मैं ऐसा पुलिस को यह दिखाने के लिए करता था'
'मैं मानवाधिकारों की वजह से और लोगों के डर से इसे नहीं रोकने वाला'
रोड्रिगो दुतेरते ने अपनी कार्रवाई को जारी रखने का संकल्प लिया
दुतेरते ने ये टिप्पणियां सोमवार रात को उद्योगपतियों के समक्ष दिए एक भाषण में कीं. यहां वह अवैध नशीले पदार्थों के उन्मूलन के अपने अभियान पर चर्चा कर रहे थे. दुतेरते के 30 जून को राष्ट्रपति बनने के बाद से अब तक इस अभियान के तहत पुलिस और अज्ञात हमलावरों ने हजारों लोगों की हत्या की है.
मौजूदा आपराधिक युद्ध के दौरान पुलिस द्वारा संदिग्धों को मारे जाने के मुद्दे पर बोलने के बाद दुतेरते ने कहा कि जब वह दक्षिणी शहर दवाओ के मेयर थे, तब उन्होंने ऐसे ही प्रयासों का नेतृत्व किया था. इस बड़े शहर पर उन्होंने लगभग 20 साल तक शासन किया था.
फिलीपींस के राष्ट्रपति भवन में भाषण देते हुए दुतेरते ने कहा, ‘दवाओ में मैं इसे खुद अंजाम दिया करता था. मैं ऐसा पुलिस को यह दिखाने के लिए करता था कि जब मैं इसे कर सकता हूं तो आप क्यों नहीं कर सकते?’ उन्होंने कहा, ‘मैं मोटरसाइकिल पर बैठकर दवाओ में जाता था और सड़कों पर गश्त करता था और विवादों को खोजता था. मैं वाकई विवादों की तलाश में रहता था ताकि मैं किसी की हत्या कर सकूं.’
दुतेरते ने अपनी अपराध-रोधी क्रूर तरकीबों के लिए मानवाधिकार समूहों और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा द्वारा की जाने वाली उनकी आलोचना का भी जवाब दिया और अपनी कार्रवाई को जारी रखने का संकल्प लिया. उन्होंने अंग्रेजी में कहा, ‘यदि वे कहते हैं कि मैं मानवाधिकारों की वजह से और ओबामा समेत लोगों के डर से अभियान को रोक दूंगा, तो माफ कीजिएगा, मैं ऐसा नहीं करने वाला.’
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फिलीपींस के राष्ट्रपति, रोड्रिगो दुतेरते, अपराधियों की हत्या, फिलीपींस, Philippines President, Philippines President Rodrigo Duterte, Philippines, Rodrigo Duterte