विज्ञापन
This Article is From Oct 05, 2016

फिलीपींस ने दी अमेरिका से रिश्ते खत्म करने की धमकी, कहा- रूस, चीन से दोस्ती बढ़ाएंगे

फिलीपींस ने दी अमेरिका से रिश्ते खत्म करने की धमकी, कहा- रूस, चीन से दोस्ती बढ़ाएंगे
फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते की फाइल फोटो
मनीला: फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते ने कहा कि वह अमेरिका के साथ संबंध समाप्त कर देंगे. दुर्तेते ने मनीला में कहा, 'मैं अपनी विदेश नीति में बदलाव करूंगा. हम सही समय पर अमेरिका के साथ संबंध समाप्त कर देंगे और इसके बजाए रूस या चीन के साथ संबंधों को आगे बढ़ाएंगे.'

दुतेर्ते का कहना है कि वह अमेरिका के साथ अपनी मौजूदा सुरक्षा व्यवस्थाओं की समीक्षा करेंगे.

गौरतलब है कि अमेरिका और फिलीपींस नौसैनिकों और नाविकों ने इस साल मंगलवार को संयुक्त सैन्याभ्यास शुरू किया था. दुतेर्ते का कहना है कि यह सैन्याभ्यास 12 अक्टूबर को समाप्त हो रहा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रॉड्रिगो दुतेर्ते, बराक ओबामा, फिलीपींस, Rodrigo Duterte, Barack Obama, US Philippines, Philippine President Rodrigo Duterte
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com