विज्ञापन
This Article is From Oct 15, 2017

कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग 100 मील तक फैली, मृतकों की संख्या 40 हुई

कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग अब भी पूरी तरह काबू में नहीं आई है और कई इलाकों में यह अब भी धधक रही है.

कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग 100 मील तक फैली, मृतकों की संख्या 40 हुई
प्रतीकात्मक फोटो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जंगलों में लगी आग 100 मील तक फैली
इस आग से मृतकों की संख्या 40 हुई
कई इलाकों में यह अब भी धधक रही है
सोनोमा: कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आग अब भी पूरी तरह काबू में नहीं आई है और कई इलाकों में यह अब भी धधक रही है. आग की वजह से अपना घर छोड़कर जाने के लिये मजबूर हुये लोगों में से कई अब वापस अपने घरों को लौटने के लिये अधीर हो रहे हैं. उत्तरी कैलिफोर्निया के जंगलों में लगी आज जहां एक और फैल रही है वहीं हजारों विस्थापित अपने घरों में वापस लौटने को बेकरार है. इन इलाकों में अभी फौरी तौर पर खतरा नहीं है. वहीं कुछ यह सुनश्चित करना चाहते हैं कि क्या वापस लौटने के लिये उनके घर बचे भी हैं.

यह भी पढ़ें: कैलिफोर्निया के जंगल में आग : मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 29, आठ हजार दमकलकर्मी बुझाने में जुटे

अब तक कम से कम 40 लोगों की जान ले चुकी इस आग को लेकर अधिकारी अब भी सजग है। आग की वजह से कम से कम 5,700 घर बर्बाद हो गये. सेंटा रोजा में अपने घर से सुरक्षित निकाले गए ट्राविस ओग्लेस्बी ने सोनोमा के का‍उंटी शेरिफ रॉबर्ट गियोर्डानो से कल कहा, “हमें आगे को लेकर कुछ पता नहीं. हमने लूटपाट होने के बारे में सुना है.” हालांकि कुछ विस्थापित मेन्डोसिनो काउंटी के अपने घरों में लौट रहे हैं लेकिन हालिया आंकड़ों के मुताबिक छठे दिन भी जारी इस आग के चलते एक लाख लोगों को विस्थापन आदेश के तहत रखा गया है.

VIDEO:  बुचर लैंड में लगी आग पर 48 घंटे में काबू पाया गया
कैलिफोर्निया के वन एवं अग्नि सुरक्षा विभाग के उप निदेशक डेव टीटर ने बताया कि समुदायिक हॉल को फिर से खोलने की योजना बनाई जा रही है, लेकिन लोग इसके लिए तैयार नहीं हैं. जंगल में लगी आग के कारणों का अब तक निर्धारण नहीं किया जा सका है. आग बुझाने के अथक प्रयास जारी हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com