विज्ञापन
This Article is From Nov 27, 2022

चीन का पीछा नहीं छोड़ रहा कोरोना, एक दिन में आए करीब 40 हजार केस

बीजिंग की सख्त जीरो कोविड पॉलिसी के तहत, महामारी के हल्के प्रकोप पर भी पूरे शहर को बंद कर दिया जाता है. संक्रमित रोगियों के संपर्क में आने वाले को सख्ती से क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाता है.

चीन का पीछा नहीं छोड़ रहा कोरोना, एक दिन में आए करीब 40 हजार केस
चीन में 26 नवंबर को 39,791 नए कोविड ​​​केस आए हैं. 
बीजिंग:

चीन के राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने रविवार को कहा कि चीन में 26 नवंबर को 39,791 नए कोविड ​​​केस आए हैं. इनमें से 3,709 रोगसूचक और 36,082 स्पर्शोन्मुख थे. इसकी तुलना में एक दिन पहले 35,183 मामले आए थे. इनमें 3,474 रोगसूचक और 31,709 स्पर्शोन्मुख संक्रमण थे. चीन कोरोना के मामलों को इसी तरह अलग से गिनता है. रायटर्स ने यह जानकारी दी.

आयातित संक्रमणों को छोड़कर, चीन ने 39,506 नए स्थानीय मामले दर्ज किए. इनमें से 3,648 रोगसूचक और 35,858 स्पर्शोन्मुख थे, जो एक दिन पहले 34,909 थे. एक दिन पहले एक मौत हुई थी. इससे मरने वालों की कुल संख्या 5,233 हो गई. 26 नवंबर तक चीन ने लक्षणों के साथ 307,802 मामलों की पुष्टि की थी.

यह तब है जब, बीजिंग की सख्त जीरो कोविड पॉलिसी के तहत, महामारी के हल्के प्रकोप पर भी पूरे शहर को बंद कर दिया जाता है. संक्रमित रोगियों के संपर्क में आने वाले को सख्ती से क्वारंटाइन सेंटर में रखा जाता है. जीरो कोविड पॉलिसी के कारण चीन में काफी आक्रोश भी है. नतीजतन, दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था में मंदी दिखने लगी है.

यह भी पढ़ें-

UP के कानपुर में शिक्षक का कारनामा : 2 का टेबल नहीं सुनाया तो स्टूडेंट के हाथ पर ड्रिल मशीन चला दी
श्रद्धा मर्डर केस : तिहाड़ की जेल-4 में रखा गया आफताब, 24 घंटे कैमरों से निगरानी
गुजरात में चुनाव ड्यूटी पर तैनात जवान ने अपने दो साथियों पर AK-47 से की फायरिंग, दो की मौत


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com