विज्ञापन
This Article is From Nov 02, 2012

न्यू जर्सी में सड़क हादसे में भारतीय अमेरिकी बच्चे की मौत

बालाजी जयकन्नन नाम के व्यक्ति का बेटा ध्यानेश जैफरसन एवेन्यू और सेंट्रल एवेन्यू के चौराहे पर कार से कुचल गया और उसकी उसी समय मौत हो गई।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
न्यू जर्सी: तेजी से कार चला रही एक महिला ने एक चौराहे पर एक चार साल के भारतीय अमेरिकी बच्चे को कुचल दिया। बालाजी जयकन्नन नाम के व्यक्ति का बेटा ध्यानेश जैफरसन एवेन्यू और सेंट्रल एवेन्यू के चौराहे पर कार से कुचल गया और उसकी उसी समय मौत हो गई।

दुर्घटना उस समय हुई जब चौराहे पर गाड़ियों के लिए लालबत्ती होने पर वह अपनी मां नागरानी नागराज का हाथ पकड़कर सड़क पार कर रहा था।

उसी समय तेजी से आ रही एक कार ने पहले उसकी मां को टक्कर मारी जिससे वह संतुलन खोकर गिर गई और बच्चे का हाथ उससे छूट गया। फिर कार ने बच्चे को कुचल दिया। कार एक महिला ईसा टेंप्लो चला रही थी।

बच्चे का पिता बालाजी जयकन्नन दक्षिण भारत के मदुरै का रहने वाला है और वह कान एडिसन कंपनी में सूचना प्रोद्योगिकी सलाहकार की नौकरी करता है। पुलिस ने ईसा को गिरफ्तार कर लिया है।

न्यूयॉर्क स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास बच्चे के शव को भारत भेजने में जयकन्नन की मदद कर रहा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
न्यू जर्सी, Indian-American Boy Killed, भारतीय अमेरिकी बच्चे की मौत, New Jersey
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com