पाकिस्तान के गिलगिट-बलिस्तान क्षेत्र में रविवार को यात्री बस के दुघर्टनाग्रस्त होने से करीब 26 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी. डॉन समाचार ने दियामेर पुलिस के प्रवक्ता मोहम्मद वाकील के हवाले से बताया कि यह दुर्घटना दियामेर जिले के बाबूसर पास पर हुई. यह बस स्कार्दू से रावलपिंडी के लिए रवाना हुई थी. उन्होंने कहा कि चालक ने बस से नियंत्रण खो दिया था, जिसके परिणामस्वरूप बस एक पहाड़ी से जा टकराई.
पाकिस्तान में दो अलग-अलग सड़क हादसों में 25 लोगों की मौत
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने घायलो को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया. ज्यादातर घायलों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है. बता दें कि पर्यटकों द्वारा अक्सर इस्तेमाल किया जाने वाला बाबूसर पास मार्ग हर साल जून के अंत से अक्टूबर तक खुला रहता है. बाबूसर टॉप पर भारी बर्फबारी के बाद यह बंद रहता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं