विज्ञापन
This Article is From Oct 22, 2018

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सड़क हादसा, एक ही परिवार के 13 लोग सहित 20 की मौत 

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इसमें एक ही परिवार के 13 लोगों सहित 20 की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य घायल हो गए.

पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सड़क हादसा, एक ही परिवार के 13 लोग सहित 20 की मौत 
प्रतीकात्मक फोटो.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. इसमें एक ही परिवार के 13 लोगों सहित 20 की मौत हो गई, जबकि 30 अन्य घायल हो गए. घायलों मे से कइयों की हालत गंभीर है. उन्हें पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने बताया कि पंजाब प्रांत में दो यात्री बसों के बीच भिड़ंत हुई, जिसमें 20 लोगों की जान चली गई. पंजाब प्रांत में आपात सेवाएं देने वाली 'रेस्क्यू 1122' की प्रवक्ता दीबा शहनाज ने बताया कि यह दुर्घटना पंजाब के डी जी खान जिले में रविवार की रात में हुई. मुल्तान से आ रही एक बस दूसरी दिशा से आ रही एक बस से टकरा गई. 

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान सिंध प्रांत में सड़क दुर्घटना, 10 की मौत, 15 घायल

मरनेवालों में मुल्तान के एक ही परिवार के 13 सदस्य हैं. इस परिवार के सदस्य सिंध के सूफी संत का दर्शन करने के लिए कराची जा रहे थे. रेस्क्यू 1122 के अनुसार 30 यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से 10 की हालत नाजुक है. राष्ट्रपति डॉक्टर आरिफ अल्वी और प्रधानमंत्री इमरान खान ने हादसे पर दुख व्यक्त किया है और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर की है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com