इस्लामाबाद:
पाकिस्तान में शुक्रवार सुबह एक तेज रफ्तार जीप खाई में गिर गई, जिससे हादसे में छह महिलाओं सहित 10 लोगों की मौत हो गई।
समाचार-पत्र 'डॉन' की वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, यह जीप बालाकोट से खैबर पख्तूनख्वा के मानसेहरा जिला स्थित संगार जा रही थी। जीप तेज रफ्तार में थी और चालक ने उस पर से नियंत्रण खो दिया, जिस कारण वह खाई में जा गिरी।
हादसे में एक ही परिवार की छह महिलाओं समेत 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग घायल हुए हैं।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह परिवार उमराह से लौटे एक रिश्तेदार को हवाईअड्डे से लेकर घर लौट रहा था, तभी यह दुर्घटना हुई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
पाकिस्तान, जीप खाई में गिरी, पाकिस्तान में सड़क दुर्घटना, Pakistan, Jeep Accident, Road Accident In Pakistan