विज्ञापन
This Article is From Jul 10, 2015

बांग्लादेश में मुफ्त कपड़ा बांटे जाने के दौरान भगदड़, 23 की मौत

बांग्लादेश में मुफ्त कपड़ा बांटे जाने के दौरान भगदड़, 23 की मौत
ढाका: बांग्लादेश के मैमनसिंह शहर में मुफ्त कपड़े बांटे जाने के दौरान मची भगदड़ में कम से कम 23 लोगों की कुचलकर मौत हो गई। इनमें अधिकतर महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।

रमजान के पवित्र महीने के अवसर पर हजारों लोग मुफ्त उपहार एवं कपड़े लेने के लिए एक व्यवसायी के घर के बाहर जमा हुए थे, तभी अचानक भगदड़ मच गई।

कोतवाली पुलिस थाने के प्रभारी अधिकारी कमरल इस्लाम ने कहा, हमें घटनास्थल से अब तक 23 शव मिले हैं और कई अन्य लोगों को इलाच के लिए मैमनसिंह मेडिकल हॉस्पिटल भेजा गया है।

डॉक्टरों ने कहा कि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं, इसलिए मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है। पुलिस ने बताया कि मकान मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। इस संबंध में तीन-सदस्यीय जांच दल गठित किया गया है और उससे तीन दिन में रिपोर्ट जमा करने को कहा गया है। अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। इससे पहले 2002 में भी उत्तरी शहर तंगेल में एक कपड़ा फैक्ट्री में इसी प्रकार की भगदड़ मचने से करीब 40 लोग मारे गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बांग्लादेश, भगदड़, मैमनसिंह, बांग्लादेश में भगदड़, Bangladesh, Mymensingh, Charity Handout, Bangladesh Stampede
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com