विज्ञापन
This Article is From Sep 08, 2016

मुंबई हमला मामला : पाकिस्तानी कोर्ट ने सरकार, सात आरोपियों को भेजा नोटिस

मुंबई हमला मामला : पाकिस्तानी कोर्ट ने सरकार, सात आरोपियों को भेजा नोटिस
2008 मुबई आतंकी हमला (फाइल फोटो)
लाहौर: पाकिस्तान की एक आतंकवाद निरोधी अदालत ने 2008 मुंबई हमले के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों द्वारा प्रयुक्त नौका की जांच-परख करने की अनुमति मांगने वाली याचिका पर सुनवाई करते हुए देश की सरकार तथा लश्कर कमांडर जकिउर रहमान लख्वी सहित मामले के सातों आरोपियों को नोटिस जारी किया है.

सुनवाई के बाद अदालत के एक अधिकारी ने बताया, "इस्लामाबाद की आतंकवाद-निरोधी अदालत ने रावलपिंडी के आदियाला जेल में मुंबई मामले की बुधवार को सुनवाई की और सात आरोपियों तथा अभियोजन को नोटिस जारी कर, कराची के गोदी में खड़े अल-फौज नाव की जांच-परख को लेकर उनकी दलीलें मांगी." उन्होंने कहा कि अभियोजन और बचाव पक्ष दोनों ही के वकील मामले की अगली सुनवाई के दिन, 22 सितंबर को अपनी दलीलें पेश करेंगे.

इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने मुंबई मामले में अल-फौज की जांच-परख के लिए आयोग को कराची नहीं जाने देने के निचली अदालत के फैसले को पिछले महीने खारिज कर दिया था. हाई कोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को "दोषपूर्ण और कानून के अुनसार नहीं होना" बताया तथा अल-फौज के जांच परख की अनुमति दे दी. अभियोजन ने अनुरोध किया है कि नौका को
"मुकदमे की संपति" बनाया जाए. अल-फौज कराची में पाकिस्तानी अधिकारियों की निगरानी में है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान आतंकवाद निरोधी अदालत, 2008 मुंबई हमला, लश्कर-ए-तैयबा, लश्कर कमांडर जकिउर रहमान लख्वी, इस्लामाबाद हाईकोर्ट, Anti-Terrorism Court Islamabad, Adiala Jail Rawalpindi, 2008 Mumbai Terror Attacks, LeT Commander Zakiur Rehman Lakhvi, Islamabad High Court
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com