
Mumbai Terror Attack: मुंबई आतंकी हमले का आरोपी तहव्वुर राणा (Tahawwur Rana) से NIA की टीम लगातार पूछताछ कर रही है. उसे अमेरिका से भारत लाए जाने के बाद 18 दिनों की रिमांड में लिया गया है. उससे आतंकी हमले के साथ-साथ इस पूरे षडयंत्र में शामिल अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. हालांकि सूत्रों का दावा है कि ज्यादातर सवालों के जवाब में वो 'याद नहीं है', 'पता नहीं है' जैसे जवाब दे रहा है. ऐसे में उसे दोषी साबित करने में मुश्किल आ सकती है. लेकिन इस जांच के बीच बशीर शेख (Bashir Sheikh) नामक एक शख्स NIA के लिए तुरुप का इक्का साबित हो सकता है. क्योंकि बशीर शेख वो शख्स है, जिससे तहव्वुर राणा का पुराना परिचय है.
बशीर ने ही तय किया था हेडली का मुंबई में ठिकाना
दरअसल मुंबई हमले के मामले में गिरफ्तार पाकिस्तानी मूल के कनाडाई नागरिक तहव्वुर राणा को दोषी करार देने में बशीर शेख नाम का एक शख्स एवं भूमिका अदा कर सकता है. बशीर राणा का परिचित था और मुंबई में रहता था. राणा का दोस्त डेविड हेडली जब लश्कर-ए-तैयबा के निर्देश पर मुंबई में आतंकी हमले के लिए ठिकानों को चुनने आया था तो बशीर ने ही शहर में उसके ठहरने का इंतजाम किया था.
दक्षिण मुंबई का आउटराम होटल, जहां ठहरा था हेडली
उल्लेखनीय हो कि जब डेविड कोलमैन हेडली 14 सितंबर 2006 को पहली बार मुंबई पहुंचा तो बशीर ने ही छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उसका स्वागत किया. हवाई अड्डे से वह सीधा हेडली को दक्षिण मुंबई के स्टर्लिंग सिनेमा घर लेकर आया. सिनेमा घर के पास ही मौजूद एक छोटे से होटल, आउटराम में उसके ठहरने की व्यवस्था की. फरवरी 2016 में हेडली ने मुंबई कोर्ट में वीडियो लिंक के जरिए दिए बयान में बशीर शेख के बारे में बताया था.
आतंकी हमले से पहले और बाद में भी हेडली ने बशीर से की थी मुलाकात
हेडली ने 26/11 हमलों से पहले और बाद में मुंबई आने पर बशीर से मुलाकात की. वह 2009 में दिल्ली और पुणे में अगले हमलों के लिए जगह देखने भारत लौटा. मुंबई कोर्ट में गवाही से पहले, हेडली ने अमेरिकी अधिकारियों से पूछताछ में भी बशीर की भूमिका का जिक्र किया था.
जांच एजेंसियों के पास बशीर शेख की ज्यादा जानकारी नहीं
जांच एजेंसियों के पास बशीर शेख के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है. उसे न तो मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया और न ही एनआईए ने. 26/11 जांच में शामिल कुछ अधिकारी, जिन्होंने नाम न बताने की शर्त पर बात की, कहते हैं कि बशीर जोगेश्वरी, मुंबई के एक उपनगर में रहता था. उसके पास जोगेश्वरी में एक डेयरी थी, और वह अमेरिका यात्रा के दौरान तहव्वुर राणा से मिला था.
अभी यह भी साफ नहीं कि बशीर को हेडली के मंसूबों की जानकारी थी भी या नहीं
राणा एक इमिग्रेशन कंपनी चलाता था, जिसका नाम फर्स्ट वर्ल्ड इमिग्रेशन था, और बशीर कनाडा जाना चाहता था, इसलिए उसने राणा से मदद मांगी. राणा ने बशीर से कहा कि वह उसके दोस्त हेडली की मुंबई में मदद करे. यह साफ नहीं है कि बशीर को राणा और हेडली की शैतानी साजिशों की जानकारी थी या नहीं.
बशीर शेख अभी कहां है... किसी को नहीं पता
बशीर शेख फिलहाल कहां है? यह नहीं मालूम कि वह अभी भी मुंबई में है या कनाडा चला गया. बशीर, हेडली और राणा के बीच एक महत्वपूर्ण कड़ी है, और उसका बयान राणा के खिलाफ केस को मजबूत कर सकता है. अभी तक राणा के खिलाफ आरोप हेडली के बयान और उनके बीच हुए इलेक्ट्रॉनिक संदेशों पर आधारित हैं.
एक अन्य आरोपी जबीउद्दीन अंसारी अभी मुंबई जेल में
राणा पहला विदेशी साजिशकर्ता है, जिसे भारतीय जांच एजेंसी ने गिरफ्तार किया है. एक अन्य आरोपी, जबीउद्दीन अंसारी, जिसे अबू जुंदाल के नाम से भी जाना जाता है, जो महाराष्ट्र का है, उसे भी गिरफ्तार किया गया और वह मुंबई की जेल में है. बॉम्बे हाई कोर्ट ने फिलहाल उसके खिलाफ मुकदमे पर रोक लगा दी है.
यह भी पढ़ें - Exclusive: NDTV के पास तहव्वुर राणा का 12 पन्नों का रिमांड आदेश, जानें क्या-क्या लिखा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं