विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2018

ब्राजील : जेल से भागने का प्रयास कर रहे 19 कैदियों को मार गिराया गया

उत्तरी ब्राजील की एक जेल से भागने का प्रयास कर रहे 19 कैदियों को मार गिराया गया.

ब्राजील : जेल से भागने का प्रयास कर रहे 19 कैदियों को मार गिराया गया
प्रतीकात्मक तस्वीर
रियो डी जनेरियो: उत्तरी ब्राजील की एक जेल से भागने का प्रयास कर रहे 19 कैदियों को मार गिराया गया. मृतकों में एक सुरक्षाकर्मी भी है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने सुरक्षाबलों के हवाले से बताया कि यह घटना स्थानीय समयानुसार दोपहर एक बजे सांता इजाबेल जेल परिसर में हुई. हथियारों से लैस एक समूह ने जेल पर हमला किया और कुछ कैदियों की भागने में मदद की.

इस दौरान मारे गए 19 कैदियों की पहचान हो चुकी है. पारा स्टेट के सार्वजनिक सुरक्षा अधिकारियों ने बताया कि इस दौरान एक जेल गार्ड की भी मौत हो गई. इसके साथ ही चार सुरक्षा गार्ड भी घायल हुए हैं, जिसमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है. 

ब्राजील : बच्चों की अश्लील फिल्म बनाने के आरोप में 40 लोग गिरफ्तार, कंप्यूटर किए सीज

सार्वजनिक सुरक्षा सचिवालय के मुताबिक, कैदियों के एक समूह ने छह सुरक्षाकर्मियों को अगवा कर दंगा करना शुरू कर दिया. इस दौरान जेल के बाहर कैदियों की मदद कर रहे लोगों ने एक गेट को विस्फोटकों से उड़ा दिया. 

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com