फ्लोरिडा हाईवे पर शुक्रवार को प्राइवेट जेट के क्रैश होने से दो लोगों की मौत हो गई है. संघीय विमानन प्रशासन ने इस घटना की जानकारी देते हुए एक्स पर एक पोस्ट करते हुए लिखा, ''बॉम्बार्डियर चैलेंजर 600 में 5 लोग मौजूद थे जब लगभग दोपहर को 3 बजकर 15 मिनट पर नेपल्स के इंटरस्टेट 75 के पास ये क्रैश हो गया.''
हवाईअड्डे के प्रवक्ता रॉबिन किंग ने एक बयान में बताया, "नेपल्स म्यूनिसिपल हवाईअड्डे पर विमान के उतरने से दो मिनट पहले, पायलट ने रेडियो से हवाई यातायात नियंत्रण को बताया कि "उसके दोनों इंजन खराब हो गए हैं और उसने इमरजेंसी लैंडिंग का अनुरोध किया है."
"जब पायलट ने घोषणा की कि वह रनवे पर नहीं आ पाएगा, तो हवाई यातायात नियंत्रक ने तुरंत विमान को उतरने की मंजूरी दे दी... (और) I-75 पर लैंडिंग कराने की कोशिश की." किंग ने बताया कि इस हादसे में 3 लोगों की जान बच गई है. वहीं कोलियर काउंटी शेरिफ कार्यालय ने पुष्टि की कि दो पीड़ितों की मौत हो गई.
स्थानीय मीडिया पर दिख रही तस्वीरों में हाईवे के किनारे विमान का जलता हुआ मलबा दिखाई दे रहा था, जिससे धुएं का काला गुबार उठ रहा था. किंग ने बताया, ''यह ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी हवाई अड्डे से रवाना हुआ था''.
संघीय उड्डयन प्रशासन और राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड दुर्घटना की जांच करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं