विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2012

अफगानिस्तान में 17 नागरिकों का सिर कलम : अधिकारी

अफगानिस्तान में 17 नागरिकों का सिर कलम : अधिकारी
कंधार: तालिबान के दबदबे वाले दक्षिणी अफगानिस्तान के एक गांव में दो महिलाओं सहित 17 नागरिकों का सिर कलम किया गया है।

हेलमंद प्रांतीय प्रशासन के प्रवक्ता दाउद अहमदी ने कहा कि कजाकी जिले में रविवार की रात अज्ञात लोगों द्वारा दो महिलाओं और 15 पुरुषों सहित 17 स्थानीय ग्रामीणों का सिर कलम कर दिया गया।

अहमदी ने कहा, ‘‘हमें फिलहाल नहीं पता कि इन हत्याओं के पीछे कौन है। हम जांच कर रहे हैं।’’ प्रांत में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मोहम्मद इस्माइल होतक ने इस घटना की पुष्टि की।

इस बीच, समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक डिस्ट्रिक्ट गवर्नर निमतुल्लाह ने बताया है कि मारे गए लोग दरअसल देर रात तक पार्टी और नाच-गाना कर रहे थे जब तालिबान का हमला हुआ। हालांकि, हमले की जिम्मेदारी फिलहाल किसी ने नहीं ली है।

इस क्षेत्र में तालिबानी आतंकवादी सक्रिय हैं और उन पर पहले भी सिर कलम करने का आरोप लगता रहा है। सिर कलम के शिकार लोग अफगान और अमेरिकी नेतृत्व वाले नाटो बलों के लिए जासूसी करने के आरोपी होते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
17 People Beheaded, Taliban In Afghanistan, तालिबान ने किया सिर कलम, 17 लोगों का सिर कलम