विज्ञापन
This Article is From Oct 31, 2022

इस देश में भगदड़ के बाद एक हफ्ते का राष्ट्रीय शोक, 154 लोगों की हुई मौत, 149 घायल

इस कार्यक्रम में लगभग 1 लाख लोग शामिल हुए थे. ये सभी लोग शनिवार की रात को हैलोवीन मनाने के लिए मेगासिटी के केंद्रीय जिले इटावन में जमा हुए थे. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है. 

इस देश में भगदड़ के बाद एक हफ्ते का राष्ट्रीय शोक, 154 लोगों की हुई मौत, 149 घायल
सियोल के लोकप्रिय नाइटलाइफ़ इलाके में एक संकीर्ण ढलान वाली गली में भारी भीड़ के एक दूसरे के ऊपर गिरने के कारण भगदड़ मची

दक्षिण कोरिया  (South Korea) में हैलोवीन (Halloween)  समारोह के दौरान मची भगदड़ में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 154 हो गयी है. यह हादसा  राजधानी सियोल के इटावन जिला में शनिवार को हुआ था. द. कोरिया के अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि गृह एवं सुरक्षा मंत्रालय के अनुसार, इस घटना में कम से कम 154 लोग मारे गए और 149 अन्य घायल हुए हैं. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है क्योंकि घायलों में से 33 लोगों की स्थिति नाजुक बनी हुयी है. मंत्रालय ने बताया कि इस घटना में मारे गए लोगों में 26 विदेशी थे और अन्य 15 घायल हुए हैं.

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक भगदड़ सियोल के लोकप्रिय नाइटलाइफ़ जिले में एक संकीर्ण ढलान वाली गली में भारी भीड़ के बढ़ने और एक दूसरे के ऊपर गिरने के कारण मची थी. सरकार ने इस त्रासदी को लेकर शनिवार तक एक सप्ताह के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. 

इससे पहले दक्षिण कोरिया की राजधानी सियोल के मार्केट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था. इस वीडियो में कई पुलिस वाले कार्डियक अरेस्ट की वजह से सड़क पर गिरे 50 के करीब लोगों को फिर से उठाने की कोशिश करते दिखे. सियोल के बाजार में हैलीवीन कार्यक्रम के दौरान भगदड़ मचने के बाद वहां मौजूद लोगों को कार्डियक अरेस्ट हुआ.

स्थानीय समाचार आउटलेट्स के अनुसार इस कार्यक्रम में लगभग 1 लाख लोग शामिल हुए थे. ये सभी लोग शनिवार की रात को हैलोवीन मनाने के लिए मेगासिटी के केंद्रीय जिले इटावन में जमा हुए थे. पुलिस फिलहाल पूरे मामले की जांच कर रही है. 

वहीं, द कोरिया हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय समयानुसार आधी रात से ठीक पहले एक होटल के पास दर्जनों लोग बेहोश हो गए. इसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गई. दमकल अधिकारियों ने कहा कि उन्हें रात 11.30 बजे तक ऐसी 81 शिकायतें मिली जिसमे लोग सांस लेने में तकलीफ की बात कर रहे थे.

यह वीडियो भी देखें :- 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: