ब्रासीलिया:
ब्राजील के मिनास गेरैस में लोहे से बने एक बांध के टूटने से 15 लोगों की मौत हो गई। द फनडाओ बांध गुरुवार को शाम लगभग 4.20 बजे (स्थानीय समयानुसार) टूट गया, जिसके बाद बेंटो रॉड्रिग्स शहर में पानी फैल गया और हर जगह कीचड़ फैल गई।
रिपोर्ट के मुताबिक, शहर में पानी भर गया है, इमारतें पानी में डूबी हुई हैं और वाहन बह गए हैं। ब्राजील के आयरन एंड बेस मेटल इंडस्ट्री संघ 'मेटाबेस' के 15 श्रमिकों की मौत हो गई है।
समाचार पोर्टल 'जी1' की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में लगभग 45 लोग लापता हैं, जिनमें से 30 लोग उस समय बांध पर काम कर रहे थे। हालांकि, मिनास गेरैस की सार्वजनिक सुरक्षा एजेंसी ने मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं की है।
बांध से लगभग 20 किलोमीटर दूर मैरियाना शहर के लोगों ने बेंटो रॉड्रिग्स के लोगों के लिए भोजन, पानी और अन्य चिकित्सीय सामानों की आपूर्ति के लिए सामूहिक अभियान शुरू कर दिया है।
मैरियाना के सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव ब्राज एजेवेडो का कहना है कि यहां की हालत गंभीर है और अधिक कीचड़ फैलने की आशंका है।
रिपोर्ट के मुताबिक, शहर में पानी भर गया है, इमारतें पानी में डूबी हुई हैं और वाहन बह गए हैं। ब्राजील के आयरन एंड बेस मेटल इंडस्ट्री संघ 'मेटाबेस' के 15 श्रमिकों की मौत हो गई है।
समाचार पोर्टल 'जी1' की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसे में लगभग 45 लोग लापता हैं, जिनमें से 30 लोग उस समय बांध पर काम कर रहे थे। हालांकि, मिनास गेरैस की सार्वजनिक सुरक्षा एजेंसी ने मृतकों की संख्या की पुष्टि नहीं की है।
बांध से लगभग 20 किलोमीटर दूर मैरियाना शहर के लोगों ने बेंटो रॉड्रिग्स के लोगों के लिए भोजन, पानी और अन्य चिकित्सीय सामानों की आपूर्ति के लिए सामूहिक अभियान शुरू कर दिया है।
मैरियाना के सामाजिक सुरक्षा विभाग के सचिव ब्राज एजेवेडो का कहना है कि यहां की हालत गंभीर है और अधिक कीचड़ फैलने की आशंका है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ब्राजील, मिनास गेरैस, बांध टूटा, श्रमिकों की मौत, मैरियाना शहर, Brazil, Minas Gerais, Brazil Dam Collapse, 15 Workers Died, Mariana Town