विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2017

जॉर्जिया के होटल में आग लगी, 12 लोगों की मौत, कई घायल

जॉर्जिया के बाटुमी शहर के एक होटल में आग लगने से कम से कम 12 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए हैं

जॉर्जिया के होटल में आग लगी, 12 लोगों की मौत, कई घायल
प्रतीकात्मक फोटो
बाटुमी: जॉर्जिया के बाटुमी शहर के एक होटल में आग लगने से कम से कम 12 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए हैं. क्षेत्र के स्वास्थ मंत्री जाल माइकलाडजे ने संवाददाताओं को बताया कि 12 लोगों की कार्बन मोनो ऑक्साइड से दम घुटने के कारण मौत हो गई. उन्होंने बताया कि 10 लोगों को धुएं से आई परेशानियों के चलते अस्पताल में भर्जी कराया गया है. सभी की हालत स्थिर है.

यह भी पढ़ें: इंदौर : अस्पताल के नवजात बच्चों के ICU में भीषण आग, 47 बच्चों को सुरक्षित बचाया गया

प्रवक्ता काखा चिकराडेज पे पालित्रा न्यूज टीवी को बताया कि तीन तुर्क और एक इस्राइली नागरिक का बाटुमी यूनिवर्सिटी कॉलेज में उपचार चल रहा है.

VIDEO: दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल में फिर लगी आग
आग पर काबू पाने के लिए 16 दमकल गाड़ियों और 100 अग्निशमन कर्मियों भेजा गया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: