विज्ञापन
This Article is From Jun 03, 2016

लीबिया के समुद्र तट से 119 शव मिले, मृतकों में ज्‍यादातर महिलाएं

लीबिया के समुद्र तट से 119 शव मिले, मृतकों में ज्‍यादातर महिलाएं
फाइल फोटो
एंथेस: लीबिया के समुद्र तट से 110 शवों को निकाला गया, क्योंकि मुख्यतौर पर अफ्रीकी प्रवासियों को लेकर जा रही नौका भूमध्यसागर में डूब गई। वहीं, दूसरी ओर समुद्र में बड़े पैमाने पर चलाए गए खोज एवं बचाव अभियान में 340 लोगों को बचाया गया और नौ शव निकाले गए।

दो नौकाओं का डूबना शरणार्थी और प्रवासियों के नई घातक आपदा है, जिन्हें यूरोप में बेहतर जीवन की आस होती हैं। अब से पहले 25 मई तक ऐसे हादसों में 1,000 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। ये शरणार्थी और प्रवासी उत्तर अफ्रीका से यूरोप के दक्षिणी तट तक पहुंचने के लिए समुद्र पार करने की कोशिश में जोखिम भरी और लंबी यात्रा करने के दौरान डूबे हैं।

लीबिया के रेड क्रीसेंट के प्रवक्ता मोहम्मद अल मोस्राती ने बताया कि लीबिया के पश्चिमी शहर जवारा के पास से समुद्र से कुल 117 शव निकाले गए हैं, जिनमें 75 महिलाएं, छह बच्चे और 36 पुरूष हैं। उनमें से कुछ अफ्रीकी देशों से थे। मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी हो सकती है। वे कोई लाइफ जैकेट नहीं पहने हुए थे, जैसे रेड क्रॉस द्वारा ली गई शवों की तस्वीरों में दिख रहा है।

उन्होंने बताया कि शवों की हालत खराब नहीं हुई है, इसलिए कहा जा सकता है कि यह हादसा पिछले 48 घंटे के अंदर हुआ है। उन्होंने कहा कि जो नौका मिली है वह शायद पीड़ितों को ले जा रही थी, लेकिन तेज हवाओं और पानी की लहरों की वजह से शव एक स्थान से दूसरे स्थान पर जा सकते हैं, जिसके कारण अधिकारियों के लिए यह पता लगाना मुश्किल है कि त्रासदी कहां हुई थी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लीबिया, विस्थापित, प्रवासी, प्रवासियों के शव, Libya, Migrants, Dead Bodies