विज्ञापन
This Article is From Jan 13, 2017

सीरिया के दमिश्क में विस्फोट, 10 लोग मरे

सीरिया के दमिश्क में विस्फोट, 10 लोग मरे
सीरिया में धमाके (फाइल फोटो)
दमिश्क: सीरिया की राजधानी दमिश्क के करीबी कफारसुसेह क्षेत्र में गुरुवार को एक आत्मघाती बम विस्फोट में 10 लोगों की मौत और 17 घायल हो गए. समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कपारसुसेह स्थित मुहाफजा स्पोर्ट क्लब के पास दो आत्मघाती हमलावरों ने स्वयं को उड़ा दिया.

सरकारी टेलीविजन पर प्रसारित वीडियो में घटनास्थल पर खून से सनी दीवारें, जली हुई कारें दखी जा सकती हैं. पुलिसकर्मी सड़कों पर राइफल लेकर घूम रहे हैं.

सीरियाई और उसके संबद्ध सीरियाई लड़ाके पश्चिमोत्तर दमिश्क में बराडा घाटी पर कब्जा करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं. यह विस्फोट मुख्य जल स्रोत एन फिजेह को सुरक्षित रखने के लिहाज से किया गया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
सीरिया, सीरिया में धमाके, Syria, Blast In Syria
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com