विज्ञापन
This Article is From Mar 27, 2016

वर्ल्ड टी-20 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले युवराज सिंह ने जमकर किया अभ्यास

वर्ल्ड टी-20 : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से पहले युवराज सिंह ने जमकर किया अभ्यास
अभ्‍यास सत्र में युवराज सिंह ने जमकर पसीना बहाया
मोहाली: भारतीय टीम ने आईसीसी वर्ल्ड टी-20 में आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले करो या मरो वाले मैच से पहले शनिवार को दो घंटे तक अभ्‍यास सत्र में भाग लिया और इनमें भी बाएं हाथ के बल्लेबाज युवराज सिंह ने जमकर पसीना बहाया।

युवराज बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ रन नहीं बना पाए थे। उन्होंने सहायक कोच संजय बांगड़ के साथ थ्रो डाउन पर एक घंटे तक अभ्‍यास किया। जिन अन्य बल्लेबाजों ने ज्यादा समय तक अभ्‍यास किया उनमें अंजिक्य रहाणे भी शामिल थे जिन्होंने टूर्नामेंट में अब तक कोई मैच नहीं खेला है।

युवराज ने रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन के बाद नेट्स पर अभ्‍यास किया। उन्होंने रहाणे, सुरेश रैना और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ अभ्‍यास किया। युवराज ने अधिकतर हवा में शॉट खेलने का अभ्‍यास किया। कोहली ने भी लगभग 45 मिनट तक पूरी प्रतिबद्धता के साथ बल्लेबाजी की। इसके बाद उन्होंने कैचिंग अभ्‍यास भी किया। भारत के लिये उनका प्रदर्शन सबसे ज्यादा मायने रखता है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com