हमसे अक्सर कहा जाता है कि अगर आप कुछ सही करना चाहते हैं तो खुद करें. उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने आज एक वेबसाइट (Website) का स्क्रीनशॉट साझा किया है जो आपसे पूछता है कि क्या आप अपने लिए या किसी और के लिए दस्तावेज़ प्राप्त कर रहे हैं. लेकिन यहां एक ट्विस्ट है. यह पोर्टल मृत्यु प्रमाण पत्र (Death Certificate) जारी करता है.
आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra)ने ट्विटर (Twitter) पर तस्वीर को साझा करते हुए लिखा, "इसलिए हम एकमात्र ऐसी संस्कृति नहीं हैं जो मृत्यु के बाद के जीवन में विश्वास करती है."
So we're not the only culture that believes in an afterlife… pic.twitter.com/OPQF5cPRd8
— anand mahindra (@anandmahindra) July 27, 2022
उन्होंने जो वेबपेज साझा किया वह संयुक्त राज्य अमेरिका में उत्तरी कैरोलिना के मेक्लेनबर्ग काउंटी (Mecklenburg County) का है.
कई ट्विटर यूजर्स ने महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन की इस ट्वीट के लिए तारीफ की. कुछ लोग मजाक भी करने लगे. एक यूजर ने लिखा, "मजाक मत करो: कभी-कभी जब मैं उठता हूं तो काफी मरा हुआ महसूस करता हूं. यही वह जगह है जहां फॉर्म काम आता है. मैं इसे अधिकारियों को भेजता हूं और वे मुझे आयकर सूची से हटा देंगें," एक यूजर ने लिखा.
एक अन्य ने कहा, "हर आत्मा को दूसरी दुनिया में जाने के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं