विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2024

जुमे की नमाज के लिए छात्रों को आधे दिन की छुट्टी देना पड़ा महंगा, उत्तराखंड में टीचर सस्पेंड

बच्चों को जुमे की नमाज के लिए आधे दिन की छुट्टी देने का फैसला शिक्षक तिलक जोशी को काफी महंगा पड़ गया. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के विरोध प्रदर्शन के बाद टीचर को सस्पेंड कर दिया गया.

जुमे की नमाज के लिए छात्रों को आधे दिन की छुट्टी देना पड़ा महंगा, उत्तराखंड में टीचर सस्पेंड
नमाज के लिए छुट्टी देने पर टीचर सस्पेंड (सांकेतिक तस्वीर)

उत्तराखंड के खराडी इंटर कॉलेज में छात्रों को आधे दिन की छुट्टी देने पर टीचर को सस्पेंड (Uttarakhand Teacher Suspended) कर दिया गया. मामला नमाज के लिए आधे दिन की छुट्टी देने का है.  शिक्षक तिलक जोशी ने छात्रों को जुमे की नमाज के लिए आधे दिन की छुट्टी दी थी. वीएचपी और बजरंग दल के विरोध प्रदर्शन के बाद उनके खिलाफ यह एक्शन लिया गया. टीचर ने एक वीडियो में बताया था कि छात्रों को 8 पीरियड की जगह पांचवें पीरियड के बाद ही छुट्टी दे दी गई थी. उन्होंने बताया था कि ये फैसला स्कूल में हुई एक बैठक के बाद लिया गया था.

जुमे की नमाज के लिए छुट्टी पर बवाल

लगातार यह देखा जा रहा था कि अक्सर शुक्रवार के दिन बच्चे स्कूल से गायब रहते थे. अब शिक्षक के आधे दिन की छुट्टी वाले आदेश की वजह से छात्रों की करीब आधी संख्या को क्लास में गैरमौजूद रहने की परमिशन मिल गई थी. जानकारी के मुताबिक स्कूल में करीब 75 फीसदी मुस्लिम छात्र हैं. 

नमाज के लिए छुट्टी देने पर टीचर सस्पेंड

बच्चों को जुमे की नमाज के लिए आधे दिन की छुट्टी देने का फैसला शिक्षक तिलक जोशी को काफी महंगा पड़ गया. उन पर इसके लिए एक्शन हुआ है. उनको सस्पेंड कर दिया गया है. बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के विरोध प्रदर्शन के बाद टीचर पर यह एक्शन लिया गया है. प्रदर्शनकारियों ने तिलक जोशी के खिलाफ एक्शन की मांग की थी. उन्होंने इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा था. 

क्या कह रहे प्रदर्शनकारी?

बजरंग दल और विश्व हिंदू परिषद के प्रदर्शनकारी सदस्यों का कहना था कि ऐसा कोई नियम नहीं है कि जिससे शुक्रवार को आधे दिन की छुट्टी की परमिशन दी जा सके.उन्होंने इस तरह के नियम को गलत बताया.

टीचर के निलंबन पर शिक्षक संघ नाराज

शिक्षक तिलक जोशी के निलंबन पर सरकारी शिक्षक संघ और अन्य शिक्षक संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मंगलवार को हुई बैठक में संघ के लोगों ने तिलक जोशी के निलंबन को दुग्भाग्यपूर्ण करार दिया.उनका आरोप है कि विभाग के अधिकारियों ने उचित जांच के बिना जल्दबाजी में यह एक्शन लिया है. उनकी मांग है कि टीचर के निलंबन को तुरंत वापस लिया जाए. उन्होंने विरोध प्रदर्शन के दौरान विश्व हिंदू परिषद के सदस्यों पर टीचर्स के साथ दुर्व्यवहार करने और छात्रों को धमकी देने का आरोप भी लगाया.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com