विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2025

उत्तराखंड में आम लोगों को लगा महंगाई का झटका, यहां देखें बढ़े हुए बिजली के दामों की लिस्ट

कमर्शियल उपभोक्ताओं के लिए भी बिजली के दाम बढ़ाए गए हैं. लेकिन यहां फिक्स चार्ज नहीं बढ़ाया गया है. 4 किलोवाट तक बिजली का उपयोग करने वाले कमर्शियल उपभोक्ताओं के लिए 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई है.

उत्तराखंड में आम लोगों को लगा महंगाई का झटका, यहां देखें बढ़े हुए बिजली के दामों की लिस्ट
उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक वाहनों के मालिकों को भी बड़ा झटका दिया है.
देहरादून:

उत्तराखंड में एक बार फिर से बिजली के दामों में बढ़ोतरी की गई है. राज्य में 5.62 प्रतिशत बिजली महंगी की गई है. बिजली की ये दर 1 अप्रैल से लागू होगी. उत्तराखंड में विद्युत नियामक आयोग ने राज्य में व्यावसायिक और घरेलू समेत अलग-अलग वर्गों के उपभोक्ताओं के लिए बिजली की नई दरें लागू करने की घोषणा की है. इस बार घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 33 पैसे की दर से वृद्धि की गई है, तो दूसरी तरफ व्यावसायिक उपभोक्ताओं के लिए 42 पैसे प्रति यूनिट की दर से वृद्धि की गई है. वहीं नियामक आयोग ने छोटे उद्योगों के लिए 36 पैसे की वृद्धि की है. जबकि बड़े उद्योगों के लिए 40 पैसे की बढ़ोतरी की गई है.

इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन में 65 पैसे की बढ़ोतरी

उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग ने इलेक्ट्रॉनिक वाहन वालों को भी बड़ा झटका दिया है. क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन में 65 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. विद्युत नियामक आयोग ने आरटीएस 4a, कृषि संबद्ध गतिविधियों को छोड़कर कोई परिवर्तन नहीं किया है, लेकिन बीपीएल उपभोक्ताओं के टैरिफ में मामूली 10 पैसे किलोवाट की वृद्धि की गई है.

उत्तराखंड के उपभोक्ताओं के लिए विद्युत नमक आयोग ने 100 यूनिट प्रति माह तक उपभोग करने वाले के लिए ऊर्जा प्रभार में 25 पैसे की मामूली वृद्धि की है. इसके अलावा 101 से 200 यूनिट प्रतिमा उपभोग करने वालों घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 35 पैसे की वृद्धि की है. इसी तरह से 201 से 400 यूनिट प्रतिमा और 400 यूनिट प्रतिमा से अधिक उपयोग करने वाले घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 45 पैसे की वृद्धि और एकल बिंदु थोक उपभोक्ताओं के लिए 50 पैसे किलोवाट में वृद्धि की गई है.

उच्च हिमालय क्षेत्र में रहने वाले उपभोक्ताओं को भी विद्युत आयोग ने महंगाई का झटका दिया है. जिसमें कुछ हिमालय क्षेत्र में रहने वाले उपभोक्ताओं के लिए 10 पैसे प्रति यूनिट बिजली महंगी की गई है. सरकारी और शैक्षणिक संस्थाओं के साथ अस्पताल के लिए भी 25 किलोवाट तक उपयोग करने पर 30 पैसे प्रतिनिधि यूनिट की बढ़ोतरी की गई है. इसके अलावा 25 किलोवाट से अधिक बिजली का उपयोग करने पर 35 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की गई है.

कमर्शियल उपभोक्ताओं के लिए भी बिजली के दाम बढ़ाए गए

कमर्शियल उपभोक्ताओं के लिए भी बिजली के दाम बढ़ाए गए हैं. लेकिन यहां फिक्स चार्ज नहीं बढ़ाया गया है. 4 किलोवाट तक बिजली का उपयोग करने वाले कमर्शियल उपभोक्ताओं के लिए 35 पैसे की बढ़ोतरी की गई है. इसके अलावा 25 किलोवाट तक उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं के लिए 40 पैसे की बढ़ोतरी आयोग ने की है.

घरेलू श्रेणी के लिए 5.66% बिजली महंगी की गई है और घरेलू श्रेणी के लिए 4.97% बिजली महंगी की गई है. इसके अलावा गवर्नमेंट पब्लिक यूटिलिटी श्रेणी के लिए 5.02% ,PTW श्रेणी के लिए 7.82 प्रतिशत, एलटी इंडस्ट्रीज के लिए 4.61% ,एच् टी इंडस्ट्री के लिए 5.91%, मैक्स लोड श्रेणी के लिए 5.37% रेलवे श्रेणी के लिए 6.26% और एव चार्जिंग स्टेशन श्रेणी के लिए 9.29% बिजली की दरें बढ़ाई गई है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com