विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2017

उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू से 2 लोगों की मौत, अलर्ट जारी

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग ने निजी व सरकारी अस्पतालों, चिकित्सा सुविधा केंद्रों तथा नर्सिग होम आदि को सतर्क रहने के लिए कहा है.

उत्तराखंड में स्वाइन फ्लू से 2 लोगों की मौत, अलर्ट जारी
प्रतीकात्मक फोटो.
  • स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट जारी किया
  • एक अन्य मरीज को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है
  • जिले में मार्च के बाद से फ्लू से तीन लोगों की मौत हो चुकी है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
देहरादून: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में स्वाइन फ्लू से दो लोगों की मौत हो गई है. एक सरकारी अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि एक मरीज का इलाज जॉली ग्रांट में हिमालयन अस्पताल में चल रहा था, जबकि दूसरे का उपचार देहरादून के मैक्स अस्पताल में हो रहा था. एच1 एन1 वायरस से संक्रमित एक अन्य मरीज को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) तारा पंत ने बताया कि दो मृतकों से एक 47 वर्षीय पुरुष और एक अन्य 45 वर्षीया महिला है. जिले में मार्च के बाद से फ्लू से तीन लोगों की मौत हो चुकी है. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने इसे लेकर अलर्ट जारी किया है. विभाग ने निजी व सरकारी अस्पतालों, चिकित्सा सुविधा केंद्रों तथा नर्सिग होम आदि को सतर्क रहने के लिए कहा है. स्वाइन फ्लू से पीड़ित मरीजों के लिए अस्पतालों में अलग वार्ड बनाए जा रहे हैं.


(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com