विज्ञापन
This Article is From Jun 11, 2025

रुद्रप्रयाग जिले में आदमखोर गुलदार का आतंक खत्म, 3 महिलाओं को बना चुका था शिकार

उत्तराखंड जिले में आदमखोर गुलदार का आतंक समाप्त हो चुका है. तीन महिलाओं को शिकार बना चुके गुलदार से लोगों में दहशत का माहौल था. अब गुलदार के मारे जाने से लोगों ने राहत की सांस ली है.

रुद्रप्रयाग जिले में आदमखोर गुलदार का आतंक खत्म, 3 महिलाओं को बना चुका था शिकार

पड़ाही राज्य उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में बीते कुछ दिनों से एक आदमखोर गुलदार का आतंक था. इस आदमखोर गुलदार ने बीते कुछ दिनों में तीन महिलाओं को अपना शिकार बनाया था. इस कारण लोगों में दहशत था. साथ ही शिकार के लगातार बढ़ रहे मामले के बाद भी वन विभाग द्वारा नहीं हो रही ठोस कार्रवाई से लोगों में गुस्सा भी था. लेकिन अब इस आदमखोर गुलदार का आतंक खत्म हो गया है. बताया गया कि रुद्रप्रयाग जिले के विकासखंड जखोली के आश्रम मखेत में मंगलवार रात्रि गुलदार ने एक महिला को मौत के घाट उतार दिया. इससे पूर्व भी गुलदार ने आस-पास के गाँवों की दो अन्य महिलाओं को निवाला बनाया था.

लगातार बढ़ रहे गुलदार के हमलों से क्षेत्र की जनता परेशान थी. इस बीच मंगलवार रात को जिस स्थान पर गुलदार ने महिला का शिकार किया था, उससे कुछ दूर ही मखेत गाँव में गुलदार को रात के समय ही मार गिराया गया. मिली जानकारी के अनुसार वन विभाग की टीम ने गुलदार का अंत कर दिया है.  

जानकारी के अनुसार यह वही गुलदार है, जिसने महिला को मारा था. इधर, लगातार बढ़ते गुलदार के हमलों से परेशान क्षेत्रीय जनता ने मयाली बाज़ार में चक्का जाम कर दिया. सुबह सात बजे से लेकर दिन की तीन बजे तक क्षेत्र के गाँवों के हज़ारों लोगों ने मयाली-तिलवाड़ा मोटरमार्ग जाम कर दिया और डीएफओ सहित  वन विभाग के अन्य कर्मचारियों का घेराव कर दिया.

Latest and Breaking News on NDTV

जाम के कारण चार धाम यात्री भारी परेशान रहे. घंटों तक यात्री जाम में जूझते रहे. हालांकि अब गुलदार के मारे जाने के बाद स्थानीय लोगों के साथ-साथ वन विभाग ने भी राहत की सांस ली है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com