
- उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के कोर्रही गांव में रहने वाली महिला रोशनी को तीन वर्षों में सात बार सांप ने डसा है.
- महिला को सातवीं बार सांप के काटने के बाद जिला अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया गया है.
- पड़ोस के युवक जुबैर ने महिला को हालत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया और उसका उपचार सुनिश्चित किया.
उत्तर प्रदेश के बांदा में एक अजीबों गरीब मामला सामने आया है, यहां एक महिला को तीन सालों में सांप ने सात बार डसा है. महिला को 7वीं बार भी जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया है. यहां डॉक्टर द्वारा भर्ती करके इलाज किया जा रहा है.
यह चौकाने वाला अजीबों-गरीब मामला बिसंडा थाना क्षेत्र के कोर्रही गांव का है, जहां की रहने वाली रोशनी नाम की महिला को सांप ने तीन सालों में सात बार काट लिया है. हालत बिगड़ने पर पड़ोस के रहने वाले युवक जुबैर ने महिला को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया है. जुबैर का कहना है कि रोशनी को काले सांप ने तीन साल में सातवीं बार काटा है और उसे सातवीं बार जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जिला अस्पताल के सीनियर डॉक्टर विनीत सचान का कहना है कि महिला रोशनी उम्र करीब 38 साल को सांप में काटा है, जिसका भर्ती करके उपचार किया जा रहा है. पिछले तीन सालों में महिला को सांप सात बार काट चुका है और मरीज को हर बार जिला अस्पताल लाया जाता है, जिसके बाद वह ठीक हो जाती है. आज भी सुबह महिला को सांप ने काटा मरीज को भर्ती कर लिया गया है. फिलहाल उसकी हालत ठीक है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं