विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2016

दिल्ली से आगरा के बीच जलमार्ग जल्द ही : नितिन गडकरी

दिल्ली से आगरा के बीच जलमार्ग जल्द ही : नितिन गडकरी
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (फाइल फोटो)
फिरोजाबाद: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को कहा कि सरकार जलमार्ग से यातायात को बड़े पैमाने पर विकसित करने पर ध्यान दे रही है, क्योंकि परिवहन का यह सबसे सस्ता माध्यम है. उन्होंने कहा कि दिल्ली से आगरा के बीच जलमार्ग जल्द ही शुरू होगा.

फिरोजाबाद में विभिन्न सड़क परियोजनाओं की आधारशिला रखने आए गडकरी ने कहा, 'सड़क से यात्रा करने पर जहां प्रति किमी 1.50 रुपये का खर्च आता है, वहीं रेल यातायात पर यह खर्च एक रुपये बैठता है, जबकि जलमार्ग से परिवहन पर यह खर्च मात्र 20 पैसे का बैठेगा और इससे काफी रोजगार भी पैदा होंगे.'

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आगरा, जल परिवहन, आगरा-दिल्ली जलमार्ग, नितिन गडकरी, Agra, Water Transport, Nitin Gadkari
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com