विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2016

जल्द ही आधुनिक हो जाएगा वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन

जल्द ही आधुनिक हो जाएगा वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन
प्रतीकात्मक फोटो.
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में स्थित कैंट रेलवे स्टेशन का कायाकल्प तेज गति से हो रहा है और नए साल से यहां यात्रियों को कई नई सुविधाएं मिलने लगेंगी.

उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक एके पुठिया ने कैंट स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्यों का कल निरीक्षण करने के बाद संवाददाताओं को यह जानकारी दी. पुठिया ने कहा, कैंट स्टेशन के लिए बनाई गई योजनाओं में प्लेटफार्मों का नवीनीकरण, एक नया द्वितीय श्रेणी यात्री प्रतीक्षालय, दूसरी स्वचालित सीढ़ी, लिफ्ट और दो नए फुट ओवरब्रिजों का निर्माण शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि टीटू गेट पर बन रहा द्वितीय श्रेणी यात्री प्रतीक्षालय इसी माह के अंत तक तैयार हो जाएगा, जिसमें पूछताछ, उद्घोषणा प्रणाली एवं एटीवीएम आदि सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी.

उन्होंने कहा, यात्री सुविधाओं के मद्देनजर कैंट स्टेशन पर दो नए फुट ओवरब्रिजों का निर्माण जल्द शुरू होगा. मुगलसराय एंड (पूर्वी छोर) पर टीटू गेट से दस मीटर चौड़ा फुट ओवरब्रिज बनेगा, जो निर्माणाधीन यात्री प्रतीक्षालय के निकट से शुरू होकर सेकेंड एंट्री की रोड से मिलाया जाएगा. दूसरा फुट ओवरब्रिज लखनऊ एंड (पश्चिमी छोर) स्थित रेस्ट हाउस से शुरू होकर सेकेंड एंट्री पर स्थित यात्री प्रतीक्षालय तक जाएगा.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, वाराणसी, रेलवे स्टेशन, आधुनिकीकरण, उत्तर प्रदेश, UP, Varanasi, Varanasi Railway Station, Modernization, PM Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com